राज्य
11-Jul-2025


छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से संचालित योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। गत दिवस छिंंदवाडा विकास खंड के ग्राम मोआदेई मे कार्यक्रम हुआ। प्राधिकरण के सचिव राकेश सिंह ने ग्रामीणोंं और विशेषकर महिलाओं महिलाओं को घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के बारे में विस्तार से जानकारी दी और समझाया कि उन्हें इससे क्या मददमिल सकती है। इसके अलावा वृद्ध जनो के अधिकार ,भरण पोषण के साथ सुरक्षित देखभाल पर भी विस्तार से जानकारी दी गई। प्राधिकरण के सदस्य श्यामल राव ने बताया कि मध्यस्थता विवादों को निपटाने की सरल और एवं निष्पक्ष प्रक्रिया है। ग्रामीणों से संवाद भी कियागया। सरपंच निधि सूर्यवंशी , सचिव प्रकाश उसरेठे,सहायक सचिव कमल सूर्यवंशी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गीता सूर्यवंशी भी इस दौरान मौजूद रही। ईएमएस / 11/07/2025