छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। सांसद बंटी विवेक साहू ने छिन्दवाड़ा एवं पांढुर्णा में विभिन्न सड़कों के निर्माण के लिए 63 करोड़ 92 लाख की सौगात दिलाई है। इस राशि से जर्जर सड़कों का निर्माण फिर से हो सकेगा। दोनों जिलों के जनप्रतिनिधियों और लोग इसकी मांग कर रहे थे। इस कार्य के लिए स्थायी वित्तिय समिति की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। सांसद ने इसके लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं लोक निर्माण व जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह से लगातार इन सड़कों के निर्माण के लिए मुलाकात की और राशि स्वीकृत कराई। स्वीकृत राशि में इटावा मुत्तौर मार्ग 1.80 किमी के लिए 280.05 लाख, बिछुआ बग्गू पहुंच मार्ग 1 किमी के लिए 202.76 लाख, कोसमी कपरवाडी मार्ग 1 किमी के लिए 100.42 लाख, जाटाछापर रेल्वे स्टेशन पहुँच मार्ग 1 किमी के लिए 128.30 लाख, खैरीतायगांव पहुंच मार्ग 0.72 किमी के लिए 99.72 लाख रुपए आवंटित हुए हैं। पांढुर्णा रजोलाकला पीलापार महाराष्ट्र सीमा 11.30 किमी के लिए 1534.96 लाख, लघुआ गोलीढाना से बडेगांव मार्ग 5 किमी के लिए 730.36 लाख, जुरतरा से हिवराकलां मार्ग 5.50 किमी के लिए 747.33 लाख, खैरी से बडोसा मार्ग 3.50 किमी के लिए 414.09 लाख, सावंगा बायपास मार्ग 1 किमी के लिए 367.06 लाख, मदनपुर चारगांव साख मार्ग 6 किमी के लिए 887.77 लाख, नेर से सेहराटोला देवर्धा मार्ग 3.50 किमी के लिए 444.22 लाख, ग्राम नीमकुही से मुख्य मार्ग सेतपरास तक 1.80 किमी के लिए 241.60 लाख, पुरा से पुराढाना मार्ग 1.80 किमी के लिए 213.68 लाख की राशि से सड़के बनाई जाएगी। ईएमएस / 11/07/2025