छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। कांग्रेस नेता और नगर पालिक निगम में अध्यक्ष धमेंद्र सोनू मागो ने शुक्रवार को अपना जन्मदिन समर्थकों और शुभचिंतकों केसाथ मनाया। नरसिंहपुर रोड पर जनपद के सामने स्थित उनके निवास स्थान पर दिनभर उन्हें जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं देने कांग्रेस नेता कार्यकर्ताओं सहित समर्थक और शुभचिंतक पहुंचे। सभी ने उन्हें बधाई दी। पुष्पहार पहनाने, मिठाईयां खिलाने और केक काटने का क्रम दिनभर चला। वे दिन भर अपने आवास में ही रहे और लोगों की शुभकामनाएं स्वीकारते रहे। इस खास मौके पर उनके समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर जमकर नृत्य किया और जोरदार आतिशबाजी के साथ जश्न मनाया। पूरे क्षेत्र में जन्मदिन को लेकर उत्सव का माहौल दिखाई दिया। समर्थकों ने मिठाइयाँ बाँटी और सोशल मीडिया पर भी उन्हें शुभकामनाएं देने का सिलसिला दिनभर चलता रहा।इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता गंगा प्रसाद तिवारी,जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओकाते कार्यकारी अध्यक्ष गोविंद रा, नगर अध्यक्ष पप्पू यादव, महिला कांग्रेस अध्यक्ष किरण चौधरी, युवक कांग्रेस अध्यक्ष गोलू पटेल, मनीष पांडे, एकलव्य अहके, अजय ठाकुर सहित बड़ी संख्या में युवा नेता और समर्थक उपस्थित रहे। धर्मेंद्र सोनू मागो ने सभी शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह स्नेह और समर्थन ही उनकी असली ताकत है, और वह सदैव जनसेवा के लिए तत्पर रहेंगे। ईएमएस / 11/07/2025