राज्य
11-Jul-2025


छिंदवाड़ा में पहली बार आयोजित होने जा रही दो दिवसीय महापौर परिषद की बैठक छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। शहर विकास के प्रमुख्य मुद्दों पर चर्चा करने प्रदेश भर के महापौर शनिवार को छिंदवाड़ा पहुंच रहे हैै। शुक्रवार रात तक प्रदेश के १० महापौर छिंदवाड़ा पहुंच चुके थे। दरअसल छिंदवाड़ा में दो दिवसीय महापौर परिषद की बैठक का आयोजन किया जाना है। नगरीय निकायों में विकास का रोडमेप प्रदेश की सभी 16 नगर निगमों के महापौर मिलकर तैयार करेंगे। इस कार्यक्रम में राज्यमंत्री प्रतिमा बागड़ी के अलावा मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता सहित जिले के सांसद विवेक बंटी साहू भी शामिल होंगे। महापौर विक्रम अहके ने बताया है कि प्रथम दिन स्थानीय होटल में नगरीय विकास पर चर्चा की जाएगी। सभी महापौर अपने-अपने नगरीय क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों को साझा करेंगे। शाम को सभी महापौर द्वारा आदिवासी म्यूजियम का निरीक्षण किया जाएगा। कार्यक्रम के आखिरी दिन पातालकोट का भ्रमण किया जाएगा। यहां सभी महापौर आदिवासी परंपरा और उनके पारंपरिक व्यंजनों का भी लुत्फ उठाएंगे। ईएमएस / 11/07/2025