राज्य
11-Jul-2025


हाथरस (ईएमएस)। चंदपा क्षेत्र के गांव ककोड़ी में गुरुवार को विद्युत विभाग की लापरवाही एक बड़ा हादसा बन गई। लाइनमैन मोहम्मद परवेज बिजली लाइन पर काम कर रहा था, तभी अचानक करंट लगने से वह पोल से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब विभागीय अधिकारी एसएसओ द्वारा बिना कोई सूचना दिए बिजली लाइन को चालू कर दिया गया। करंट लगते ही परवेज की चीख सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े और घायल को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।घटना के बाद इस्लामपुर वाइपर क्षेत्र के ग्रामीणों और विद्युत कर्मचारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। ग्रामीणों ने विभागीय लापरवाही पर नाराज़गी जताई और जांच की मांग की। वहीं, घायल कर्मचारी का इलाज जारी है और उसकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। ईएमएस / 11/07/2025