जॉन सीना ने सुपर सीना युग की आलोचना पर दिया करारा जवाब, 2025 में कहेंगे रिंग को अलविदा नई दिल्ली (ईएमएस)। डब्ल्यूडब्ल्यूई के अनडिस्प्यूटेड चैंपियन और दुनिया के सबसे चर्चित रेसलर्स में से एक जॉन सीना इन दिनों अपने “रिटायरमेंट टूर” पर हैं। उन्होंने साफ किया है कि दिसंबर 2025 में वह आखिरी बार रिंग में नजर आएंगे। लेकिन अपने करियर के इस अंतिम दौर में भी वह आलोचनाओं से बच नहीं पा रहे। खासकर उनके “सुपर सीना” दौर को लेकर कुछ फैंस ने उन पर आरोप लगाए कि इसी वजह से डब्ल्यूडब्ल्यूई बच्चों के शो जैसा हो गया और इसकी गंभीरता भी घट गई। हाल ही में एक वीडियो में जॉन सीना ने ऐसी टिप्पणियों का जवाब दिया। एक कमेंट का हवाला देते हुए जिसमें लिखा था, “सुपर सीना युग ने डब्ल्यूडब्ल्यूई को बच्चों के देखने लायक बना दिया,” सीना ने कहा, “यह आपका नजरिया है, दोस्त। मैं 25 सालों से जॉन सीना हूं। यह मेरा सबसे लंबा चला हुआ किरदार है। मैं जो सुन रहा हूं, वह उन लोगों का नजरिया है जिन्हें शायद मेरा काम पसंद नहीं आया।” जॉन सीना ने यह भी कहा कि उन्हें अपने 25 साल लंबे करियर और उसमें निभाए गए किरदारों पर गर्व है और वह इससे पूरी तरह संतुष्ट हैं। उनकी प्रतिक्रिया दिखाती है कि वह आलोचनाओं को लेकर सहज हैं और उन्हें अपना सफर संतोषजनक लगता है। इसी वीडियो में सीना ने अपने सबसे मशहूर कैचफ्रेज “यू कान्ट सी मी” की उत्पत्ति का किस्सा भी सुनाया। उन्होंने बताया कि यह मूव और कैचफ्रेज तब बना जब उन्हें किसी ने चैलेंज किया कि वह इसे टीवी पर करके दिखाएं। यह सिग्नेचर मूव और लाइन उनके करियर की पहचान बन गई और फैंस के बीच बेहद लोकप्रिय रही। डब्ल्यूडब्ल्यूई में नई भूमिका? हालांकि जॉन सीना रेसलिंग से रिटायर हो जाएंगे, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह डब्ल्यूडब्ल्यूई से पूरी तरह अलग हो जाएंगे। चर्चा है कि भविष्य में वह कंपनी में कोई नई भूमिका निभा सकते हैं, हालांकि फिलहाल इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। जॉन सीना का यह रिटायरमेंट टूर उनके करियर का एक यादगार समापन साबित हो सकता है, जहां वह फैंस के साथ अपने लंबे सफर का जश्न मना रहे हैं और आलोचनाओं का भी आत्मविश्वास से सामना कर रहे हैं। डेविड/ईएमएस 12 जुलाई 2025