अहमदाबाद (ईएमएस)| वडोदरा में गंभीरा ब्रिज टूटने से प्रभावित विद्यार्थियों के लिए परिवहन की वैकल्पिक व्यवस्था करने का आणंद और वडोदरा जिला प्रशासन को आदेश दिया है| मुख्यमंत्री के आदेश के बाद गुजरात राज्य पथ परिवहन निगम (जीएसआरटीसी) के वडोदरा डिवीजन ने अतिरिक्त 8 ट्रिप शुरू कर दी है| बता दें कि गत 9 जुलाई को वडोदरा को आणंद से जोड़ने वाला गंभीर ब्रिज का एक हिस्सा ढह गया था| इस हादसे में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है| ब्रिज के टूटने से वडोदरा के गांवों से पढ़ाई के लिए जीएसआरटीसी की बसों से आणंद जानेवाले विद्यार्थियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं| विद्यार्थियों की मुश्किलों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने वडोदरा और आणंद जिला प्रशासन को इस दिशा में त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश दिया| मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद कलेक्टर अनिल धामेलिया की मदद से विद्यार्थियों को तुरंत व्यवस्था उपलब्ध कराई गई। इसके लिए निवासी अपर कलेक्टर बी.एस. पटेल को जिला शिक्षा अधिकारी महेश पांडे और संभागीय प्रबंधक से समन्वय स्थापित करने को कहा गया। इस बैठक में लिए गए निर्णय के बाद, राज्य परिवहन निगम द्वारा भद्रन के लिए 8 नए फेरे शुरू किए गए हैं। ये बसें वडोदरा और बोरसद होते हुए चलेंगी। सुबह और दोपहर के पासधारक विद्यार्थियों के लिए बस का समय भी सुविधाजनक रखा गया है। इस बस सेवा से मुजपुर, एकलबारा, डबका, महुवड और नवापुरा गांवों के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। सतीश/12 जुलाई