12-Jul-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) उज्जैन से इन्दौर आ रही रॉयल बस सर्विस की बस क्रमांक जीजे 02 डब्ल्यू 1032 ने तेज रफ्तार में ओवर टेक करते एक ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो में बैठे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उज्जैन इन्दौर रोड़ पर त्रिवेणी पुल के पास हुआ वहीं हादसे के कारण रोड पर लंबा जाम लग गया जिसके चलते एंबुलेंस को भी घटनास्थल तक पहुंचने में बड़ी मशक्कत करना पड़ी। बताया जा रहा है कि उज्जैन से इंदौर की तरफ जा रही है रॉयल बस का चालक लापरवाहीपूर्वक रांग साइड से तेज रफ्तार में ओवरटेक करते हुए जा रहा था तभी सामने से आ रही एक ऑटो एमपी 13 आर 2839 को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस चालक ऑटो को 5 मीटर तक घसीट कर ले गया। ऑटो में बैठे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना के बाद बस में बैठी सवारियां घबरा गई और वहां से दूसरी बस में बैठकर निकल गई। मौका देख कर रॉयल बस का चालक भी बस छोड़कर भाग गया। इस वजह से पुल पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर बस चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस के अनुसार प्रशांति धाम पर चेक पॉइंट लगा है तभी कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि त्रिवेणी ब्रिज पर एक्सीडेंट हुआ है। किसी बस ने ऑटो को टक्कर मारी है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर एंबुलेस को सूचना दी और दुर्घटनाग्रस्त ऑटो और बस को राहगीरों की मदद से साइड में करवाया जिसके बाद जाम खुला। एंबुलेस चालक का कहना है कि जाम लगा होने के कारण एंबुलेस को घटनास्थल पर पहुंचने में देरी हो गई तब तक शव सडक़ पर पड़े रहे। दोनों शवों को चरक अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हे पोस्टमार्टम कक्ष में रखवा दिया है। अभी दोनों की शिनाख्त नहीं हुई है। आनन्द पुरोहित/ 12 जुलाई 2025