12-Jul-2025
...


नेपीडॉ,(ईएमएस)। म्यांमार के सागाइंग क्षेत्र में एक बौद्ध मठ पर गुरुवार देर रात हुए हवाई हमले में 23 लोगों की मौत हो गई। यह हमला लिन ता लु गांव के मठ में हुआ, जहां 150 से ज्यादा लोग आसपास के गांवों से शरण लेने आए थे। हमले में 30 लोग घायल हुए, जिनमें 10 की हालत गंभीर है। मरने वालों में चार बच्चे भी शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक जेट लड़ाकू विमान ने रात लगभग 1 बज गांव के मठ पर बम गिराए। हालांकि, ये हमला किसने किया इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। सेना ने घटना को लेकर अब तक कुछ नही कहा है। म्यांमार के स्वतंत्र डेमोक्रेटिक वॉयस ऑफ बर्मा ऑनलाइन मीडिया के मुताबिक मृतकों की संख्या 30 तक हो सकती है। म्यांमार में 2021 से गृहयुद्ध चल रहा है, जो फरवरी 2021 में सेना द्वारा तख्तापलट के बाद शुरू हुआ। सेना ने चुनी हुई सरकार, जिसका नेतृत्व आंग सान सू की कर रही थीं, को हटा दिया। इसके बाद देश में अशांति फैल गई। यह हमला उस वक्त हुआ है जब म्यांमार की सेना ने हाल ही में सागाइंग में बड़े स्तर पर सैन्य अभियान शुरू किया है। टैंक और लड़ाकू विमान मैदान में उतारे जा चुके हैं ताकि स्थानीय विद्रोही समूहों से क्षेत्र को दोबारा कब्जे में लिया जा सके। विपक्षी नेशनल यूनिटी गवर्नमेंट के प्रवक्ता ने कहा, जुंटा यह सब इसलिए कर रही है ताकि आने वाले चुनावों से पहले अपनी ताकत का प्रदर्शन कर सके। उन्हें उम्मीद है कि ऐसा करके वे सत्ता में बने रहेंगे। फरवरी 2021 में आंग सान सूची की लोकतांत्रिक सरकार को हटाकर म्यांमार की सेना ने सत्ता अपने हाथ में ले ली थी। तभी से पूरे देश में लोकतंत्र समर्थकों और सेना के बीच संघर्ष तेज हो गया। खासकर सागाइंग में, जहां आम नागरिकों और स्थानीय मिलिशिया समूहों ने सैन्य नियंत्रण के खिलाफ जंग छेड़ रखी है। अब आम नागरिकों की जान मठों में भी सुरक्षित नहीं है। वीरेंद्र/ईएमएस/12जुलाई2025 ----------------------------------