12-Jul-2025
...


- एप्स्टीन सेक्स स्कैंडल केस को लेकर ट्रंप प्रशासन से चल रहा विवाद वॉशिंगटन डीसी,(ईएमएस)। अमेरिका की खुफिया एजेंसी एफबीआई के डिप्टी डायरेक्टर डैन बॉनजीनो ने अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वह इस पर विचार कर रहे हैं। इसके पीछे जेफरी एपस्टीन केस से जुड़ी फाइलों के खुलासे पर व्हाइट हाउस, एफबीआई और अमेरिका के न्याय विभाग के बीच चल रहा विवाद वजह माना जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक बॉनजीनो और अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी के बीच बहस के बाद स्थिति और ज्यादा खराब हो गई। बुधवार को एफबीआई डायरेक्टर काश पटेल, बॉनजीनो, बॉन्डी और ट्रम्प की चीफ ऑफ स्टाफ सूजी वाइल्स की बैठक हुई। रिपोर्ट के मुताबिक इस बैठक में यह विवाद खुलकर सामने आया था। बैठक में यह सवाल किया गया कि क्या एफबीआई की तरफ से मीडिया रिपोर्ट लीक की गई थी जिसमें दावा किया गया था कि एजेंसी और ज्यादा जानकारी सार्वजनिक करना चाहती थी, लेकिन जस्टिस डिपार्टमेंट ने रोक दिया। हालांकि, बॉनजीनो ने इस रिपोर्ट को लीक करने से इनकार किया है, लेकिन उन्होंने उस रिपोर्ट के समर्थन में दिए गए बयान पर हस्ताक्षर भी नहीं किए। बॉनजीनो और काश पटेल महीनों से बॉन्डी से नाराज थे। बॉन्डी ने कहा था कि एफबीआई अभी भी मामले की समीक्षा कर रही है, जबकि वह जांच पहले ही न्याय विभाग को सौंप दी गई थी। इसे लेकर नाराजगी और बढ़ गई। बॉनजीनो की नाराजगी का एक और कारण 10 घंटे का एक निगरानी वीडियो है। वीडियो में एक मिनट की क्लिप गायब थी, जिससे साजिश की अटकलें फैल गईं। इसके लिए बॉनजीनो को जिम्मेदार ठहराया गया। टेस्ला के सीईओ मस्क ने 5 जून को सनसनीखेज दावा करते हुए कहा था कि डोनाल्ड ट्रम्प का नाम जेफरी एपस्टीन की फाइलों में शामिल है। मस्क ने एक्स पर लिखा था कि अब बड़ा खुलासा करने का टाइम है। ट्रम्प का नाम एपस्टीन फाइलों में हैं। यही वजह है कि इन्हें सार्वजनिक नहीं किया गया। ट्रम्प, आपका दिन शुभ हो। एक अन्य पोस्ट में कहा इस पोस्ट को भविष्य के लिए नोट कर लें। सच्चाई सामने आएगी। हालांकि बाद में मस्क ने वह पोस्ट डिलीट कर दी थी और माना कि वह हद से ज्यादा बोल गए थे। सिराज/ईएमएस 12जुलाई25