12-Jul-2025


इन्दौर (ईएमएस) स्वास्थ्य विभाग द्वारा 11 जुलाई से 11 अगस्त तक परिवार कल्याण माह के अंतर्गत जनसंख्या स्थिरता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। अभियान का शुभारंभ करते हुए सीएमएचओ डा. माधव प्रसाद हासानी ने एक जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि जनसंख्या की स्थिरता कई आयामों को परिभाषित करती है। वर्तमान समय में सकल प्रजनन दर 1.9 है, दूसरी और स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धि के कारण जीवन प्रत्याशा में भी वृद्धि हुई है। इसलिए हमें योजनाओं की रूपरेखा अलग ढंग से बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य परिवार का हिस्सा होने के नाते हमारा यह दायित्व है कि हम अपने आसपास विवाह की सही उम्र, दो बच्चों के बीच अंतराल जैसे मुद्दों पर समुदाय में निरंतर बात करें। आनन्द पुरोहित/ 12 जुलाई 2025