इन्दौर (ईएमएस) यूजी सेकंड ईयर के परिणाम जारी करने की प्रक्रिया शुरू करने के साथ देवी अहिल्या विवि ने अब तक बीबीए एफटी, बीबीए एचएम, बीबीए एचए, बीजेएमसी, बीएचएम और बीएचएससी पाठ्यक्रमों के परिणाम जारी कर चुका है। विवि ने गत दो दिनों में पांच पाठ्यक्रमों के परिणाम घोषित किए हैं, जिनमें करीब एक हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशेष तिवारी के अनुसार, परीक्षा में 30 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया था। परीक्षा समाप्ति के केवल 20 दिनों में परिणाम जारी करने की प्रक्रिया शुरू की गई, जिससे विद्यार्थियों को सुविधा मिल सके। अब तक घोषित विभिन्न पाठ्यक्रमों के परिणामों में सफलता प्रतिशत 80 फीसदी रहा है। आनन्द पुरोहित/ 12 जुलाई 2025