इन्दौर (ईएमएस) बेटी होने के बाद 10 लाख रुपये की मांग करते महिला को सताने वाले उसके पति और सास-ससुर पर महिला की शिकायत के बाद पुलिस दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कर जांच कार्रवाई शुरू कर दी है। दिव्या दवे निवासी मारूति पैलेस ने पुलिस को दर्ज अपनी शिकायत में बताया कि उसका विवाह चन्द्रशेखर से दोनों परिवारों की सहमति से हुआ था। शादी के बाद बच्ची होनें पर उसे ससुराल में प्रताड़ित किया जाना लगा। आरोपी पति अपने पिता जमनालाल और मां मनोरमा के साथ उसको बच्ची के साथ घर से निकल जाने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे । जब पीड़िता अपने मायके रहने आ गई तो पति चन्द्रशेखर वहां पहुंचा और उसके साथ मारपीट करते हुए उसकी मां को कहने लगा कि 10 लाख रुपए लेकर आएगी तो ही हम इसे अपने घर में रखेंगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आनन्द पुरोहित/ 12 जुलाई 2025