नई दिल्ली (ईएमएस)। साल 2026 में होने वाले आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप के लिए इटली ने ऐतिहासिक रूप से क्वालीफाई कर लिया है। यह पहली बार होगा जब इटली की क्रिकेट टीम किसी टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी। भारत और श्रीलंका में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए इटली ने यूरोप रीजन फाइनल में दूसरे स्थान पर रहते हुए टिकट कटाया। हालांकि, इटली को अपने आखिरी मैच में हेग में खेले गए मुकाबले में नीदरलैंड से हार का सामना करना पड़ा। इटली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 134 रन बनाए, जिसे नीदरलैंड ने केवल 16.2 ओवर में 1 विकेट पर 135 रन बनाकर हासिल कर लिया। नीदरलैंड ने इस टूर्नामेंट में जर्सी और गर्नजी को हराकर कुल तीन जीत दर्ज कीं और छह अंक लेकर सीधे क्वालीफाई किया। दूसरी ओर, इटली और जर्सी के 5-5 अंक बराबर रहे, लेकिन बेहतर नेट रनरेट (इटली 0.612, जर्सी 0.306) के चलते इटली को वर्ल्ड कप का टिकट मिला। इटली ने कुल चार मैच खेले। उसने 5 जुलाई को गर्नजी को 7 विकेट से हराया, 6 जुलाई को जर्सी के खिलाफ उसका मैच बारिश में रद्द हुआ, जिससे दोनों को एक-एक अंक मिला। इसके बाद 9 जुलाई को इटली ने स्कॉटलैंड को 12 रन से हराकर बड़ा उलटफेर किया और क्वालीफिकेशन की राह मजबूत की। स्कॉटलैंड की टीम अंतिम दिन जर्सी से आखिरी गेंद पर हारकर बाहर हो गई। जर्सी ने जीतकर भी क्वालीफाई नहीं किया क्योंकि उसका रनरेट इटली से कम रहा। अब 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में यूरोप से नीदरलैंड और इटली दोनों टीमें हिस्सा लेंगी। डेविड/ईएमएस 12 जुलाई 2025