खेल
12-Jul-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स टेस्ट में एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली। एजबेस्टन टेस्ट में आराम के बाद तीसरे मुकाबले में उतरे बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 5 विकेट झटके और पूर्व कप्तान कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया। विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में बुमराह अब सबसे आगे निकल गए हैं। उनके नाम विदेशी सरजमीं पर अब 13 बार पांच विकेट लेने का कारनामा दर्ज हो गया है, जबकि कपिल देव के नाम यह उपलब्धि 12 बार थी। लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन बुमराह ने जबरदस्त गेंदबाजी की और इंग्लैंड की पहली पारी को 387 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई। इंग्लैंड ने दूसरे दिन 4 विकेट पर 251 रन से आगे खेलना शुरू किया था। बुमराह ने सुबह के सत्र में जोफ्रा आर्चर को आउट कर अपना 15वां टेस्ट पांच विकेट हॉल पूरा किया। यह इस सीरीज में उनका दूसरा पांच विकेट था। उन्होंने हेडिंग्ले टेस्ट की पहली पारी में भी पांच विकेट लिए थे। बुमराह के शानदार स्पेल की बदौलत इंग्लैंड के मिडिल और निचले क्रम के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। हालांकि जेमी स्मिथ और ब्राइडन कार्स ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जेमी स्मिथ ने 50 से ज्यादा रन बनाए और ब्राइडन कार्स ने भी अहम अर्धशतक लगाया, जिससे इंग्लैंड का स्कोर 387 तक पहुंचा। बुमराह के 5 विकेट के बावजूद उनका जश्न बेहद शांत रहा। विकेट लेने के बाद भी उन्होंने ज्यादा उत्साह नहीं दिखाया और साथी गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने उनका हाथ पकड़कर ऊपर उठाया ताकि वे अपनी इस उपलब्धि को सेलिब्रेट करें। बुमराह ने बाद में कहा कि वे बहुत थक गए थे और इसी वजह से कोई बड़ा जश्न नहीं मना पाए। डेविड/ईएमएस 12 जुलाई 2025