जोकोविच हारे फाइनल जीतने का सपना टूटा, सेमीफाइन में टेलर भी हारे लंदन,(ईएमएस)। विम्बलडन 2025 का फाइनल कौन-कौन के बीच होगा। इसका फैसला हो गया है। सेमीफाइनल में इतालवी खिलाड़ी जैनिक सिनर ने नोवाक जोकोविच को हरा कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर रही है। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में अमेरिकी टेलर फ्रिट्ज को स्पेनिश खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज ने हरा दिया है। अब विम्बलडन 2025 का पुरुष वर्ग का फाइनल डिफेंडिग चैम्पियन कार्लोस अल्कारेज और नंबर 1 खिलाड़ी जैनि सिनर के बीच खेला जाएगा। सिनर पहली बार विम्बलडन के फाइनल में पहुंचे हैं। जहां वह कल यानी रविवार को होने वाले पुरुष सिंगल्स फाइनल में कार्लोस अल्कारेज के सामने होंगे। 23 साल के सिनर ने 38 साल के नोवाक जोकोविच को 6-3, 6-3, 6-4 से हराकर पहली बार विम्बलडन फाइनल में जगह बनाई। दोनों के बीच यह मुकाबला महज 1 घंटे 55 मिनट तक खेला जाएगा। सिनर ने मैच में 36 शानदार शॉट लगाए, 12 ऐस मारे और सिर्फ 2 डबल फॉल्ट किए। उन्होंने पहली सर्व पर 81 फीसदी और दूसरी सर्व पर 63 फीसदी अंक जीते। विश्व के नंबर 1 सिनर ने पूरे मैच पर अपना कंट्रोल बनाए रखा और जीत के साथ फाइनल में जगह बनाई। वहीं विम्बलडन से पहले तक जैनिक सिनर और नोवाक जोकोविच के बीच आमने-सामने का रिकॉर्ड 5-3 का था, जिसमें सिनर ने अपने सबसे हालिया मुकाबले में जीत हासिल की थी। वहीं सिनर 2018 के बाद से विम्बलडन में नोवाक जोकोविच को हराने वाले कार्लोस अल्कारेज के बाद दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। वैसे जोकोविच ने 7 बार विम्बलडन खिताब जीता है। पहली बार उन्होंने 2011 में ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था, वहीं 2022 में उन्होंने आखिरी बार इस ट्रॉफी को जीता था। सेमीफाइनल में जीत के बाद जैनिक सिनर ने कहा कि मुझे यकीन नहीं हो रहा, यह वही टूर्नामेंट है जिसे वह बचपन में टीवी पर देखा करते थे, कभी सोचा भी नहीं था कि वह फाइनल खेलेंगे। यह एक शानदार अनुभव था, उनहोंने कहा कि मैं जानता हूं कि मैं और मेरी टीम कितनी मेहनत कर रहे हैं, आज मेरे पापा और भाई भी आए हैं, इसलिए यह पल और भी खास हो गया। मेरी तरफ से देखा जाए तो आज मेरी सर्विस बहुत अच्छी रही, मेरी मूवमेंट भी बेहतर थी, मुझे लगता है कि हम सभी ने देखा, खासकर तीसरे सेट में कि जोकोविच थोड़े इंजर्ड लग रहे थे, लेकिन मैंने खुद को शांत रखा और अपनी सबसे अच्छी टेनिस खेलने की कोशिश की। 22 साल के कार्लोस अल्कारेज ने फ्रिट्ज को हराकर तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई। दो बार के चैम्पियन अल्कारेज ने वर्ल्ड नंबर 5 टेलर फ्रिट्ज को चार सेटों में 6-4, 5-7, 6-3, 7-6(6) से हराकर लगातार तीसरी बार विम्बलडन फाइनल में जगह बनाई। वहीं उनकी विम्बलडन में लगातार 20वीं जीत रही। अल्कारोज 2021 के बाद से विम्बलडन में किसी टॉप-5 खिलाड़ी से नहीं हारे हैं। 2021 में जब वह 18 साल के थे और वर्ल्ड रैंकिंग में 75वें नंबर पर थे, तब उन्होंने पहली बार विम्बलडन खेला था, लेकिन अब चार साल बाद उन्होंने सेमीफाइनल में 6-4, 5-7, 6-3, 7-6(8) से जीत दर्ज कर लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई है। सेमीफाइनल में जीत के बाद उन्होंने कहा कि आज बहुत गर्मी थी, खेलने के लिए काफी मुश्किल हालात थे, लेकिन वह आज अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हैं। सेमीफाइनल में खेलना आसान नहीं होता, लेकिन मैंने नर्वसनेस को संभाला और शांत रहकर सोच समझकर खेला, इस बात पर मुझे गर्व है, उन्होंने कहा कि मैं अपनी जीत की लय या रिकॉर्ड के बारे में सोचता ही नहीं हूं, मेरा सपना है कि मैं इन खूबसूरत कोर्ट्स पर खेलूं, दुनिया के सबसे शानदार टूर्नामेंट में टेनिस खेलना ही मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी की बात है। सिराज/ईएमएस 12जुलाई25 -------------------------------