इन्दौर (ईएमएस) स्थानीय निपानिया क्षेत्र में, रोशनी आई क्लीनिक एवं सर्जरी सेंटर, की नई शाखा की शुरुआत निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन कर की गई। राजस आई हास्पिटल द्वारा संचालित इस सेंटर की शुरुआत के अवसर पर लगाएं निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में डा. आयुषी चौधरी और डा. वैभव जैन ने 200 से अधिक मरीजों की आंखों की जांच और उपचार किया। साथ ही आंखों को लेकर सावधानी बरतने की जानकारी भी दी गई। राजस आई हास्पिटल के डायरेक्टर डा. राजीव चौधरी ने बताया कि बीते 15 वर्षों से संस्था इंदौर के सुदामा नगर, विजय नगर, खंडवा नाका और देवास में सेवाएं दे रही है। निपानिया में नया केंद्र खोलने का उद्देश्य क्षेत्रवासियों को आंखों की समस्याओं के लिए दूर न जाना पड़े। आनन्द पुरोहित/ 12 जुलाई 2025