राष्ट्रीय
12-Jul-2025


उत्तराखंड में लैंडस्लाइड से महिला की मौत, 19 राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट नई दिल्ली,(ईएमएस)। मध्य प्रदेश में बारिश अब आफत बन गई है। मंडला में बाढ़ से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को सिवनी, छतरपुर समेत 10 जिलों में बाढ़ जैसे हालात रहे। आज भी सभी जिलों में हल्की से तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान में भी बारिश का दौर जारी है। शुक्रवार को बीकानेर, झुंझुनूं सहित 13 जिलों में 4 इंच बारिश हुई। धौलपुर में पार्वती नदी में डूबने से एक युव​क की मौत हो गई। फलोदी में शहर के बीच पानी नदी की तरह बहने लगा। वहीं उत्तराखंड में तेज बारिश जारी है। उत्तरकाशी में लैंडस्लाइड में दबने से 57 साल की महिला की मौत हो गई। राज्य में आज भी तेज बारिश-लैंडस्लाइड का अलर्ट है। हिमाचल में 184 सड़कें बंद हैं। बारिश से जुड़ी घटनाओं में 92 लोगों की मौत हो चुकी है। 33 लोग लापता हैं। 22 बार बादल फटे और 17 बार लैंडस्लाइड हुआ। राज्य को 20 जून से 10 जुलाई तक 751 करोड़ का नुकसान हो चुका है। मौसम विभाग ने शनिवार गुजरात, यूपी, छत्तीसगढ़ समेत देश के 19 राज्यों में तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ में बारिश का कोई भी अलर्ट नहीं है। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में कोतवाली के बगल से प्रधानपुरा गली में शनिवार सुबह मकान का एक हिस्सा गिर गया। हादसे में न तो मकान में कोई था न ही आसपास किसी की मौजूदगी थी। जिले में सुबह 4 बजे से लगातार बारिश हो रही है। मैदानी इलाकों में बड़ी मात्रा में पानी जमा हो गया है। पुलिस लाइन के पीछे खेतों में पानी भरा है। चित्रकूट दर्शन के लिए आए कुछ श्रद्धालु बाढ़ में फंसे हैं। स्थानीय लोग उन्हें सुरक्षित निकालकर अपने घर की छतों पर शरण दे रहे हैं। सतना जिले के चित्रकूट में लगातार दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से मंदाकिनी नदी का जलस्तर बढ़ गया है। इसके चलते रामघाट, भरतघाट सहित सभी घाट पानी में डूब गए हैं। उत्तरप्रदेश में जमकर बारिश हो रही है। लखनऊ में शनिवार सुबह से तेज बारिश जारी है। वाराणसी में गंगा उफान पर है। 2 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती की जगह चौथी बार बदली गई है। अब गंगा सेवा निधि कार्यालय की छत पर आरती हो रही है। मौसम विभाग ने शनिवार को 3 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज और 25 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, शुक्रवार को राजस्थान के बीकानेर, झुंझुनूं समेत 13 जिलों में 4 इंच तक बारिश हुई। धौलपुर में पार्वती नदी में डूबने से एक युव​क की मौत हो गई। सीकर के श्रीमाधोपुर में शहर के पुराने बस स्टैंड के पास दुकानों में पानी घुस गया। फलोदी में शहर के बीच पानी नदी की तरह बहने लगा। झुंझुनूं के कई इलाकों में जलभराव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सिराज/ईएमएस 12जुलाई25 -------------------------------