राष्ट्रीय
12-Jul-2025


जम्मू,(ईएमएस)। अमरनाथ यात्रा से जुड़ी जानकारी अनुसार लुधियाना के एक श्रद्धालु सुरिंदर पाल अरोड़ा यात्रा के दौरान लापता हो गए हैं। वह गैन चंद अरोड़ा के पुत्र हैं और गुफा की ओर जाते समय छेश्मा पॉइंट के पास अचानक लापता हो गए। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, आशंका है कि वह रास्ते में एक नाले में गिर गए। घटना की सूचना मिलते ही जम्मू-कश्मीर आर्म्ड पुलिस, एसडीआरएफ, आईटीबीपी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीमें मौके पर पहुंच गईं और तलाशी अभियान शुरू किया गया। सर्च ऑपरेशन कठिन पहाड़ी और जलभराव वाले इलाके में लगातार जारी है। बताया जा रहा है कि लापता सुरिंदर पाल अरोड़ा निवासी लुधियाना, पंजाब के पिता का नाम गैन चंद अरोड़ा है। वे छेश्मा पॉइंट के पास, रेलपतरी मार्ग से अमरनाथ गुफा की ओर जाते हुए लापता हुए हैं, जिनकी तलाश जारी है। अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों से अपील की गई है कि वे समूह से अलग न हों और मौसम तथा मार्ग की कठिन परिस्थितियों को देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरतें। अमरनाथ यात्रा के दौरान हर वर्ष हजारों श्रद्धालु कठिन हिमालयी मार्गों से होकर पवित्र गुफा तक पहुंचते हैं, जहां बाबा बर्फानी के दर्शन किए जाते हैं। प्रशासन द्वारा यात्रा के दौरान रक्षा बलों और राहत दलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। हिदायत/ईएमएस 12जुलाई25