राष्ट्रीय
12-Jul-2025


-उत्तराखंड पुलिस ने अभियान चलाकर 25 ढोंगी साधुओं को गिरफ्तार देहरादून,(ईएमएस)। उत्तराखंड की पहचान धर्म और पर्यटन से है। प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में आपराधिक गतिविधियां भी अन्य राज्यों से में कम हैं, लेकिन अब यहां धार्मिक अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। यहां कुछ लोग कालनेमि के रूप में घूम रहे हैं। धर्म या समुदाय कोई भी हो लोगों को ठगने और गुमराह करने के लिए ये कालनेमि साधु-संतों का वेश धर अपना जाल फैला रहे हैं। ऐसे धार्मिक अपराधियों पर शिकंजा कसने उत्तराखंड में आपरेशन कालनेमि चलाया जा रहा है, जिसके तहत देहरादून पुलिस ने एक योजना तैयार की है। दून पुलिस ने तो चंद घंटों के अंदर ही बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 ढोंगी बाबाओं को पकड़ा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मुताबिक सभी जिलों में आपरेशन कालनेमि को व्यापक स्तर पर चलाने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि यह ढोंगी बाबा खासकर महिलाओं और युवाओं को घरेलू समस्याओं के समाधान का झांसा देकर घटनाओं को अंजाम देते हैं। देहरादून पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा और देवभूमि में ढोंग व अंधविश्वास फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी देहरादून ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे फर्जी बाबाओं से सावधान रहें और किसी भी संदेह की स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचना दें। एसएसपी ने बताया कि प्रत्येक थाना क्षेत्र में मठ-मंदिर के आसपास बैठक या घूम रहे फर्जी साधुओं की जांच व पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा घर-घर जाकर भिक्षा मांग रहे और तंत्र-मंत्र, समाधान का झांसा देने वाले ढोंगी बाबाओं पर भी सीसीटीवी कैमरों और चीता पुलिस की गश्त से निगरानी रखी जा रही है। इसके अलावा मुखबिर तंत्र को भी शहरभर में घूम रहे बाबाओं की सूचना साझा करने को कहा गया है। एसएसपी के मुताबिक पकड़े गए ढोंगी साधुओं से पूछताछ करने पर पता चला कि वह गले में माला, माथे पर तिलक और भगवा कपड़ा लपेट कर साधु बन कर लोगों को बेवाकूफ बनाकर उन्हें ठगते हैं। सिराज/ईएमएस 12जुलाई25