12-Jul-2025
...


-22 महीने बाद हुआ गिरफ्तार भोपाल (ईएमएस)। राजधानी की थाना कोहेफिजा पुलिस ने वर्ष 2023 मे नाबालिक बालिका के साथ बलात्कार के मामले मे अज्ञात आरोपी का खुलासा करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।घटना के बाद से हु फरार अज्ञात आरोपी की पतारसी पर था 5 हज़ार रूपये का ईनाम घोषित था। आरोपी कोई और नही पीडित बालिका का सोतेला भाई ही निकला। थानां पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 18.09.2023 को फरियादिया ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया मेरी नाबालिक बेटी जिसकी उम्र 14 है जिसके साथ किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बलात्कार किया गया जिससे मेरी बेटी गर्भवती होकर हमीदिया अस्पताल मे ईलाज के लिये भर्ती है जिसने एक बालिका को जन्म दिया है, फरियादिया की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमाक 661/2023 धारा 376 भादवि ,3/4 पाक्सो एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था । चूंकि मामला नाबालिक बालिका तथा महिला सबंधी गम्भीर प्रवृत्ति का होने से वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देशो के पालन मे पुलिस उपायुक्त जोन-3 रियाज इकबाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शालिनी दीक्षित एवं सहायक पुलिस आयुक्त शाहजहानाबाद संभाग श्री अनिल वाजपेई के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कोहेफिजा एवं स्टाफ की टीम गठित की जाकर पीडिता के करीबी लोगो की जानकारी एकत्र की जाकर आसपास लोगो से तस्दीक की गई पीडित बालिका जो की बच्ची के जन्म के बाद से मानसिक रूप से स्थिर नही थी जिससे घटना के सबंध मे पूछताछ के कई बार प्रयास किये गये तथा काउंसलिग भी करवाई गई परन्तु कोई विशेष जानकारी प्राप्त नही हो सकी पुलिस उपायुक्त जोन-3 भोपाल द्वारा अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु पीडिता तथा परिजनो से मनोवैज्ञानिक रूप से पृथक पृथक पूछताछ करने हेतु निर्देशित किया गया था जो पीडिता से महिला स्टाफ को साथ लेकर पूछताछ पर बालिका द्वारा अपने सोतेले भाई द्वारा जबरदस्ती गलत काम करने एवं किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने की बात बताई । बालिका द्वारा बताई गई बात की तस्दीक उसके परिजनो के कथनो से होने तथा घटना समय के आसपास उसके सोतेले भाई की उपस्थिती भोपाल मे होने के प्रमाण मिलने पर सन्देही को जिला सागर से पुलिस अभिरक्षा मे लाकर हिकमत अमली से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया है । मामला वर्ष 2023 से लंबित होने तथा नाबालिक बालिका एवं महिला सबंधी अपराध होने से पुलिस उपायुक्त जोन-3 भोपाल द्वारा अज्ञात आरोपी गिरफ्तारी पर पाँच हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। जुनेद/ईएमएस/12/07/2025