12-Jul-2025
...


मधुबनी, (ईएमएस)। मधुबनी जिले के जयनगर अनुमंडल के लदनियां थाना के बेलाही गांव में चार वर्षीय नाबालिग लड़की का दुष्कर्म कर हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में एसपी योगेंद कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि लदनियां थाना में 4 वर्ष की बच्ची के साथ किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा यौन उत्पीड़न के बाद बच्ची की हत्या करके उसके शव को उसके घर से 200 मीटर दूर नदी के किनारे झाड़ी में फेंक दिया गया है। लदनियां थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुँच कर मृतक बच्ची का शव को बरामद कर आगे की कार्यवाही के लिए सदर अस्पताल भेज गया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जयनगर भी घटना स्थल पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया है। एसपी ने कहा है कि एफएसएल की टीम को बुलाया गया। एफएसएल टीम द्वारा शव के निरीक्षण के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया गया है। मृतक के परिजन के बयान के आधार पर कांड दर्ज की गयी है। घटना में संलिप्त अपराधकर्मी की गिरफ्तारी के लिए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, जयनगर के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापामारी की जा रही है। विधि व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है। जानकारी के अनुसार मृतक बच्ची गुरुवार शाम को अपने घर के बाहर खेल रही थी। इसके बाद से वह गुम हो गई। इस संबंध में लदनिया थाना को सूचित किया गया था। शुक्रवार की शाम में घर से 200 मीटर दूर झाड़ी से शव को बरामद किया गया है। कार्तिक कुमार/संतोष झा- १२ जुलाई/२०२५/ईएमएस