लंदन (ईएमएस)। पिछले काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने अब भी उम्मीद नहीं छोड़ी है और वह एक बार फिर भरतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं। रहाणे की उम्र 37 साल हो गयी है पर वह अभी अपनी फिटनेस बनाये हुए हैं। उनका प्रयास अगले महीने से शुरू हो रहे घरेलू क्रिकेट सत्र में बेहतर प्रदर्शन एक अपनी दावेदारी मजबूत करना है। रहाणे घरेलू क्रिके के अलावा आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान भी हैं जिसकी ओर से 2025 सत्र में उन्होंने काफी रन बनाये थे। इस बल्लेबाज ने 85 टेस्ट मैचों में 12 शतक की सहायता से 5077 रन बनाये हैं। रहाणे ने अंतिम बार 2023 में वेस्टइंडीज दौरे में खेला था। उसके बाद से ही चयन समिति ने रहाणे के साथ-साथ चेतेश्वर पुजारा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को भी टीम से बाहर रखा है। रहाणे ने हालांकि हिम्मत नहीं हारी है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन से बातचीत के दौरान रहाणे ने कहा, यहां आकर अच्छा लग रहा है। मैं अब भी टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं। मुझे टेस्ट क्रिकेट के लिए बहुत जुनून है और फिलहाल मैं अपने क्रिकेट का आनंद ले रहा हूं। मैं यहां कुछ दिनों के लिए ट्रेनिंग के लिए आया जिससे अपने को फिट बनाये रख सकूं। हमारा घरेलू सत्र शुरू होने वाला है, इसलिए तैयारी भी शुरू हो गई है। रहाणे ने यह भी कहा कि उन्होंने अभी हार नहीं मानी है और टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए अपनी ओर से सभी प्रयास कर रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में अजिंक्य रहाणे एक बार फिर से मुंबई की रणजी टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। रहाणे का अनुभव और नेतृत्व क्षमता युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक मानी जाती है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वह अपने बल्ले और नेतृत्व से चयनकर्ताओं का ध्यान फिर से खींच पाते हैं या नहीं. भले ही रहाणे फिलहाल टीम इंडिया का हिस्सा न हों, लेकिन उनका समर्पण और खेल के प्रति जुनून आज भी पहले की तरह ही है। अब देखना है कि वह किस हद तक सफल होते हैं। गिरजा/ईएमएस 14 जुलाई 2025