राष्ट्रीय
14-Jul-2025


गुरुग्राम(ईएमएस)। गुरुग्राम पुलिस ने टेनिस प्लेयर राधिका यादव हत्याकांड को सुलझाने का दावा किया है। हालांकि हत्या के पीछे का मकसद अब भी कुछ हद तक साफ नहीं है। पुलिस ने इसे ‘ओपन एंड शट केस बताकर जल्द चार्जशीट दाखिल करने की बात कही है। 25 वर्षीय राधिका यादव की उसके पिता दीपक यादव ने 11 जुलाई की सुबह गुरुग्राम सेक्टर-57 के सुशांत लोक इलाके में स्थित अपने दो मंजिला घर में 4 गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुग्राम पुलिस ने रविवार को कहा कि वह राधिका यादव मर्डर केस में सोशल मीडिया के माध्यम से आरोप लगाने वालों या दोस्तों के बयान नहीं ले रही है। पुलिस ने इसे एक ‘ओपन एंड शट’मामला बताया और कहा कि मजबूत फोरेंसिक और साक्ष्यों के आधार पर चार्जशीट दायर की जा रही है। एक अधिकारी ने कहा, उसने स्वीकार किया कि उसकी बेटी की कमाई पर निर्भर रहने और उसके चरित्र पर सवाल उठाने के बारे में गांववालों के ताने उसे बहुत परेशान करते थे। राधिका के फोन से मिले वॉट्सएप चैट से पता चलता है कि वह अक्सर खुद को फंसा हुआ महसूस करने और घर छोड़ने की इच्छा के बारे में बात करती थी। उसने अपने कोच को एक मैसेज में लिखा था, जिंदगी का मजा लेना चाहती हूं, इधर कुछ पाबंदियां हैं। वहीं दूसरे मैसेज में उसने पढ़ाई और स्वतंत्र रूप से रहने के लिए दुबई या ऑस्ट्रेलिया जाने की योजना का जिक्र किया था। घटना के दौरान घर पर मौजूद राधिका की मां मंजू यादव का नाम इस मामले में दर्ज नहीं किया गया है। हालांकि हत्या के पीछे का मकसद अभी भी कुछ हद तक साफ नहीं है, लेकिन पुलिस ने कहा कि एकत्र किए गए साक्ष्य - जिसमें हत्या के हथियार की बरामदगी, फोरेंसिक इनपुट और दीपक यादव का कबूलनामा शामिल है - आरोप पत्र पर आगे बढ़ने के लिए पर्याप्त हैं। जांचकर्ताओं के अनुसार, यह हत्या पूर्व नियोजित थी, क्योंकि अपराध से पहले दीपक ने अपने बेटे को दूध लेने के लिए बाहर भेज दिया था, जबकि आमतौर पर यह काम वो खुद करता था। इसके बाद उसने अपनी बेटी की पीठ में चार गोलियां मार दीं, जब वह रसोई में अपनी मां के जन्मदिन पर नाश्ता बना रही थी। जांचकर्ताओं ने बताया कि पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हुई लाइसेंसी रिवॉल्वर और चार कारतूस बरामद कर लिए हैं। साथ ही दीपक यादव ने पूछताछ के दौरान सामाजिक दबाव और व्यक्तिगत नाराजगी का हवाला देते हुए अपना गुनाह कबूल किया। वीरेंद्र/ईएमएस/14जुलाई2025