-गांदरबल में हादसा, 3 जवान घायल जम्मू,(ईएमएस)। अमरनाथ यात्रा के पहले 11 दिनों में करीब 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन कर लिए हैं। रविवार को 20,000 तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा में माथा टेका। यात्रा की शुरुआत 3 जुलाई को हुई थी और यह 38 दिन तक चलने वाली है। इस बीच सोमवार को 13वां जत्था, जिसमें 6,100 श्रद्धालु शामिल हैं, जम्मू से बालटाल और नुनवान (पहलगाम) के लिए रवाना हुआ। जानकारी अनुसार गांदरबल जिले के जेड-मोड़ टनल के पास तीर्थयात्रियों के काफिले का एक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें सीआरपीएफ के 3 जवान घायल हो गए। इससे पहले रविवार को कुलगाम में तीन बसों की टक्कर में 10 यात्री घायल हुए थे। यहां बताते चलें कि अमरनाथ यात्रा की शुरुआत 3 जुलाई को हुई थी जिसका समापन 9 अगस्त (रक्षाबंधन) को होना है। अमरनाथ यात्रा बालटाल और पहलगाम दो रुटों से की जा रही है। इस यात्रा के लिए अब तक करीब 4 लाख से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष अमरनाथ यात्रा 52 दिन चली थी, जिसके दौरान करीब 5 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए थे। यात्रियों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। सुरक्षा में सीआरपीएफ, बीएसएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के हजारों जवान तैनात हैं। हेलीकॉप्टर, ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या और कठिन पहाड़ी मार्गों के चलते दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है, लेकिन श्रद्धा का उत्साह बर्फानी बाबा तक पहुंचने की ललक को कम नहीं कर सका है। हिदायत/ईएमएस 14जुलाई25