नई दिल्ली,(ईएमएस)। देशभर में बारिश का दौर जारी है। पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश और बाढ़ का असर है। मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में सोमवार को आंधी और तूफान के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है और 17 जुलाई तक देश के अलग-अलग राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, जम्मू कश्मीर और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। कई जगह गरज के साथ बिजली कड़कने की संभावना है। वहीं महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी सोमवार को बारिश का अलर्ट जारी किया है। यूपी में भी मौसम बदला हुआ है। प्रयागराज में गंगा और यमुना नदी में उफान के कारण बाढ़ का पानी निचले इलाके में भर गया है। संगम के रास्ते जलमग्न हैं। पूरे यूपी में पिछले 24 घंटे में 14 लोगों की बारिश-बिजली गिरने और बाढ़ से मौत हो चुकी है। मौसम विभाग ने बिहार में अगले 48 घंटों तक मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है। आईएमडी ने कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। बिहार में दोबारा मानसून सक्रिय है। मौसम विभाग ने बिहार के 20 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। यूपी में एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में बिजली गिरने, डूबने और सांप के काटने समेत मई घटनाओं में 14 लोगों की मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार, गोरखपुर में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि जौनपुर, रायबरेली, चंदौली, कुशीनगर और कानपुर देहात में इस तरह की घटनाओं में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। चित्रकूट में डूबने की घटनाओं में दो और बांदा में एक व्यक्ति की मौत हो गई। गाजीपुर में सांप के काटने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि चंदौली और प्रतापगढ़ में ऐसी घटनाओं में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। इन घटनाओं में मारे गए लोगों के परिजन को उचित मुआवजा दिया जाएगा। बारिश-बाढ़ ने यहां मचाई तबाही, बिहार में 13, राजस्थान में 7 की गई जान बिहार में बीते 24 घंटे में बाढ़ और बिजली गिरने से 13 लोगों की जान चली गई। बिजली गिरने से प्रदेश में 9 लोगों की मौत हुई है। इनमें सबसे ज्यादा 5 मौतें बांका में हुई। वहीं, बाढ़ से गयाजी में 2, नालंदा और पटना में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में भी बीते एक दिन में बारिश की घटनाओं से सात लोगों ने अपनी जान गंवाई। भीलवाड़ा में दो चचेरे भाइयों की बरसाती नाले में और राजसमंद में तालाब में डूबने से भाई-बहन की मौत हो गई। ब्यावर में कीचड़ में गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई। भरतपुर में बिजली गिरने से पाली में बारिश में करंट लगने से 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है। यहां बने बाढ़ के हालात मध्य प्रदेश के छतरपुर, टीकमगढ़, अशोकनगर और गुना में बाढ़ के हालात हैं। रविवार को इन जिलों के कई गांव बाढ़ में घिरे हुए हैं। छतरपुर में धसान नदी में पिकअप बह गई। इससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। हिमाचल प्रदेश में बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड की घटनाओं में अब तक 98 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां अब तक 770 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। मंडी में चंडीगढ़-मनाली हाईवे एक बार फिर लैंडस्लाइड के चलते बंद कर दिया गया है। गोविंद सागर बांध के गेट खुले यूपी के बांध ओवरफ्लो होने लगे हैं। ललितपुर स्थित गोविंद सागर बांध के 17 गेट खोले गए हैं। वाराणसी में गंगा नदी उफान पर है। रत्नेश्वर महादेव मंदिर लगभग डूब चुका है। वहीं, भगवान बुद्ध की 80 फीट ऊंची प्रतिमा पर बिजली गिरने से शिखर क्षतिग्रस्त हो गया। सिराज/ईएमएस 14जुलाई25