जयपुर (ईएमएस)। पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने उदयपुर सर्किट हाउस में गौशाला संचालकों से बैठक कर प्रदेश की गौशालाओं के विकास पर गहन चर्चा की। बैठक के दौरान मंत्री कुमावत ने उपस्थित अधिकारियों को जिले में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर नंदीशाला खोले जाने की योजना को सफल बनाने के लिए निर्देशित किया। कुमावत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में चलाई जा रही मोबाइल वेटरनी वैन का गोशाला संचालकों को रोगी पशुओं के उपचार के लिए अधिकाधिक उपयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि 1962 नंबर पर नि:शुल्क कॉल करके कोई भी पशुपालक इस मोबाइल वेटेनरी वैन को गौशाला या अपने घर पर बुला सकता है। इस वैन में पशु चिकित्सक व सहायक स्टाफ के साथ-साथ दवाईयां भी उपलब्ध हैं, जो कि नि:शुल्क हैं। इसके अलावा केंद्र व राज्य सरकार की ओर से गौशालाओं के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा भी की गई। अशोक शर्मा/ 4 बजे/ 14 जुलाई 2025