14-Jul-2025


देहरादून (ईएमएस)। डीएवी पीजी कॉलेज छात्रसंघ के अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं एवं छात्रों द्वारा कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन से तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल सहित यूटीयू प्रशासन की शवयात्रा निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया। यहां डीएवी पीजी कालेज छात्रसंघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में एनएसयूआई से जुडे छात्र एवं कार्यकर्ता कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में इकटठा हुए और वहां से तकीनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल सहित यूटीयू प्रशासन के खिलाफ शवयात्रा निकाली गई और शवयात्रा को प्रतीकात्मक रूप से गांधी पार्क के बाहर आग के हवाले कर दिया। इस अवसर पर कुलपति डॉ. ओमकार यादव,परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर वी. के. पटेल, शिक्षा सचिव रणजीत सिन्हा एवं मंत्री सुबोध उनियाल के इस्तीफे की मांग की। इस अवसर पर सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा है कि यूटीयू के कुलपति व परीक्षा नियंत्रक को बर्खास्त किये जाने की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत है। उन्होंने कहा कि लेकिन सरकार की ओर से अभी तक ठोस कार्यवाही नहीं की गई है और यूटीयू में लगातार भ्रष्टाचार चरम पर है और भ्रष्टाचार करने वालों पर शिकंजा नहीं कसा जा रहा है जिससे छात्र-छात्राओं में व्यापक रोष बना हुआ है। इस अवसर पर सिद्धार्थ अग्रवाल ने कहा कि यूटीयू कुलपति व परीक्षा नियंत्रक को शीघ्र ही बर्खास्त नहीं किया गया तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जायेगा। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्यपाल के सचिव रविनाथ रमन विवादित कुलपति डॉक्टर ओमकार सिंह का कार्यकाल तीन वर्ष के लिए पुनः बढ़ाने के लिए अधिकारियों पर दबाव बना रहे है एवं वहीं दूसरी ओर विवादित सॉफ्टवेयर कंपनी ने दो करोड़ का और बिल दे दिया है। इस अवसर पर कई एनएसयूआई कार्यकर्ता व छात्र शामिल रहे। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/14 जुलाई 2025