14-Jul-2025


शिवभक्तों ने जलाभिषेक कर पुण्य कमाया देहरादून (ईएमएस)। सावन के पहले सोमवार पर राजधानी के टपकेश्वर स्थित टपकेश्वर महादेव मंदिर सहित राजधानी के अन्य शिव मंदिरों में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया और पुण्य कमाया। इस अवसर पर शिवालय एवं मंदिर बम बम भोले के जयकारों के बीच गूंज उठे। इस अवसर पर राजधानी व आसपास के क्षेत्रों में स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक एवं दुग्धाभिषेक किया और सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर की परिक्रमा कर जलाभिषेक के लिए लंबी-लंबी कतारों में खड़े दिखाई दिए। इस अवसर पर हर-हर महादेव के गगनभेदी जयकारों के बीच पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है। मंदिर परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं,पुलिस, पुलिसकर्मी, और सुरक्षाबलों की तैनाती के साथ-साथ सीसीटीवी से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। इस अवसर पर भीड़ प्रबंधन के लिए टपकेश्वर मंदिर प्रशासन के स्वयंसेवक भी मैदान में उतरे हुए हैं। सावन का पहला सोमवार श्रद्धा, सुरक्षा और शांति के माहौल में शिव आराधना को समर्पित हो गया है। इस अवसर पर राजधानी के अनेक शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ दिखाई दी और जो लंबी लंबी कतारों में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/14 जुलाई 2025