14-Jul-2025
...


*आधार केन्द्र पर आम नागरिको को मिल रही बैठने की व्यवस्था, काम हो रहा फटाफट सिरोंज (ईएमएस)। एसडीएम हर्षल चौधरी के प्रयास से नगर में 7 नए आधार केन्द्र खुलने से अब आम नागरिको को अपने आधार में संशोधन के लिए यहा वहा भटकना नही पड रहा है। तो वही तहसील परिसर स्थित बीआरसी भवन में संचालित आधार केन्द्र पर ग्रामीण क्षेत्रो से आने वाले नागरिको को बैठने की व्यवस्था के साथ समय पर उनका काम किया जा रहा है। जिसके चलते उपभोक्ताओं में भी हर्ष व्याप्त है। जब मीडिया ने आधार केन्द्र पर आए नागरिको से चर्चा की तो उन्होने बताया कि पहले हम जब अपने आधार में संशोधन के लिए आधार केन्द्र पर आते थे तो दिन भर लाइन में खडें होने के बाद भी हमारा काम नही हो पाता था। लेकिन अब तो बडी आसानी से हमारे आधार का कार्य हो गया। ग्राम कमरिया निवासी कमलेश कुशवाह ने बताया कि पहले के मुताबिक आधार केन्द्र बडने से आम नागरिको का परेशानियो का सामना करना नही पड रहा। उन्होने कहा कि विगत एक माह पहले में अपने पुत्र के आधार में संशोधन के लिए आधार केन्द्र पर आया और सुबह टोकन लेने के बाद भी देर शाम तक मेरा काम नही हो पाया। लेकिन आज जैसे ही में अपने आधार में संशोधन के लिए तहसील परिसर में स्थित बीआरसी भवन में संचालित आधार केन्द्र पर आया तो कुछ ही मिनटो में मेरे आधार में संशोधन हो गया। साथ ही पहले के मुताबिक केन्द्र पर बैठने की व्यवस्था में हमें मिली। *आम नागरिको को मिल रही बेहतर सुविधाएं -* एसडीएम हर्षल चौधरी की निगरानी में संचालित आधार केन्द्रो पर अब नागरिको को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नही करना पड रहा है। साथ ही आधार कार्ड बनाने और अपडेट करने की प्रक्रिया में बेहतर सेवाएं मिल रही हैं। एसडीएम हर्षल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि शहरी क्षेत्र में आधे दर्जन से अधिक नए आधार केंद्र खोले गए हैं निरीक्षण का उद्देश्य आधार कार्ड संबंधित कार्य में सुधार करना और लोगों को बेहतर सेवाएं प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि जिन डिपार्टमेंट ने एनओसी जारी की है उनकी समय-समय पर निरीक्षण करते है। साथ ही संबंधित अधिकारी भी आधार कार्ड केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। तो वही आवश्यक सुधार के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं सोमवार को सहायक खाद्य अधिकारी अंसार नकवी ने तहसील परिसर स्थित बीआरसी भवन में संचालित आधार कार्ड केंद्र पर पहुचकर केन्द्र का निरीक्षण व केन्द्र पर मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होने कहा कि आधार केन्द्रो पर सुविधाए मिलने से आधार कार्ड बनाने और अपडेट करने की प्रक्रिया में तेजी आएगी और लोगों को कम समय में अपने काम करवाने में मदद मिलेगी। ईएमएस / 14/07/2025