गुना (ईएमएस)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी गुना जिला का 12 वा सम्मेलन आज मुख्य अतिथि कॉमरेड अजीत कुमार जैन (सागर) एवं विशिष्ट अतिथि कॉमरेड कौशल शर्मा एडवोकेट (ग्वालियर) की उपस्थिति में जिला मुख्यालय पर संपन्न हुआ। सम्मलेन में वर्तमान सेक्रेटरी कॉम मनोहर मिरोठा तीसरी बार पार्टी के जिला सचिव चुने गए। वहीं सहायक सचिव कॉम जावेद खान को चुना गया। जिला सम्मेलन की अध्यक्षता कॉमरेड हाजी जहीरूद्दीन ने की। सागर से आए कॉम. अजीत जैन ने जिला सम्मेलन की विधिवत शुरुआत की। इसके बाद कॉम. मनोहर ने अपने पिछले कार्यकाल की रिपोर्ट पेश की। सम्मेलन में रिपोर्ट पर चर्चा और सुझावों के बाद कॉम. सुनील कुशवाह और कॉम. संजय निवरिया ने सचिव पद के नामों का प्रस्ताव रखा। सम्मेलन में पदाधिकारियों के चुनाव के साथ ही 21 सदस्यीय जिला परिषद मे कॉम मनोहर मिरोठा ,कॉम सुनील कुशवाह ,कॉम जावेद खान,कॉम नाथूलाल कोरी, कॉम अमीर उल्ला खान,कॉम रफीक खान , कॉम संजय निवारिया,कॉम विजया नामदेव, कॉम सतपाल सगर, कॉम बंटी ओझा, कॉम जाहिर उद्दीन खान, कॉम कृष्णा दुबे, कॉम बूंदा बाई, कॉम घनश्याम आदिवासी, कॉम याकूब खान, कॉम मुस्ताक खान,कॉम आशु रजक, मेहबूब कुरेशी,कॉम रामबाबू, कॉम रामवीर कुशवाह निर्वाचित हुए। मुख्य अतिथि कॉम. अजीत जैन ने पार्टी संगठनों और ट्रेड यूनियन के गठन पर जोर दिया। उन्होंने पढ़ने और पार्टी क्लास लगाने के निर्देश दिए। विशिष्ट अतिथि ग्वालियर से आए कॉम. कौशल शर्मा एडवोकेट ने अपने संबोधन में सभी साथियों से सक्रिय रहकर काम करने, संगठनों की मजबूती पर ध्यान देने की बात कही। कॉम. अजीत जैन ने वर्तमान परिदृश में देश और दुनिया की राजनीति पर अपनी बात रखी। सम्मेलन में ऑटो यूनियन, आदिवासी महासभा, महिला फेडरेशन, भवन एवं सन्निर्माण यूनियन के सदस्य बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे।