राष्ट्रीय
नई दिल्ली(ईएमएस)। राजधानी दिल्ली के दो स्कूलों को सोमवार सुबह बम की धमकी मिली है। एक स्कूल द्वारका का सीआरपीएफ स्कूल और चाणक्यपुरी का एक अन्य स्कूल है। पुलिस के मुताबिक, द्वारका नॉर्थ थाने में पीसीआर कॉल आई कि सीआरपीएफ स्कूल को बम की धमकी वाला मेल मिला है। तुरंत पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड और साइबर टीम मौके पर पहुंची। स्कूल की पूरी तलाशी ली गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। दिल्ली पुलिस ने बताया कि दोनों स्कूलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और ईमेल की जांच साइबर टीम कर रही है। विनोद उपाध्याय / 14 जुलाई, 2025