अंतर्राष्ट्रीय
14-Jul-2025


-विशेषज्ञों ने कहा-सरकार ने जल्द कदम नहीं उठाए तो गहरा जाएगा संकट ढाका,(ईएमएस)। बांग्लादेश में डेंगू डंक मार रहा है। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि अगर समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो यह एक देशव्यापी संकट बन जाएगा। विशेषज्ञों का कहना है कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की ओर से डेंगू फैलाने वाले मच्छरों को रोकने के लिए जो कोशिशें की जा रही हैं, वे पर्याप्त नहीं है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विशेषज्ञों ने कहा है जल्द कदम नहीं उठाए गए तो डेंगू की समस्या पूरे देश के 64 जिलों में फैल सकती है। रिपोर्ट में डीजीएचएस के मुताबिक 24 घंटे में डेंगू से एक और व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ ही इस साल डेंगू से मरने वालों की कुल संख्या 56 हो गई है। साथ ही 420 और लोग इससे पीड़ित होकर अस्पताल में भर्ती हैं, जिससे डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 14,880 हो गई है। देश में जो नए डेंगू के मामले सामने आए हैं, उनमें बरिशाल डिविजन में 116, चटगांव डिविजन में 79, ढाका डिविजन में 60, ढाका साउथ सिटी कॉरपोरेशन में 57 और ढाका नॉर्थ सिटी कॉरपोरेशन में 25 मरीज शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कीट वैज्ञानिक ने यूनुस सरकार से कहा है कि फॉगिंग पर निर्भर नहीं रहा जा सकता। इसके बजाय, मच्छरों के प्रजनन स्रोतों और उनके पनपने की जगहों को चिन्हित कर खत्म करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि फॉगिंग सिर्फ उन्हीं जगहों पर की जानी चाहिए जहां डेंगू के पुष्ट मामले सामने आए हैं। हर जगह फॉगिंग करने का कोई फायदा नहीं, लेकिन फिर भी सरकार इसको मुख्य तरीका बना रही है। उन्हेंने कहा कि अगर लोग अपने घरों और आस-पास की जगहों पर मच्छरों के पनपने की जगहें नहीं साफ करेंगे, तो डेंगू को रोकना मुश्किल होगा। उन्होंने जोर दिया कि लोगों को जागरूक करना और समाज के सभी लोगों की भागीदारी जरूरी है। अब हर जिले में डेंगू का खतरा पहले से ज्यादा गंभीर है क्योंकि डेंगू फैलाने वाला एडीज मच्छर अब हर जिले में मौजूद है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों, डॉक्टरों और कीट वैज्ञानिकों का एकमत होकर मानना है कि डेंगू को रोकने के लिए जरूरी बचाव के काम लगातार नहीं हो रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया है कि स्वास्थ्य प्रणाली में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है और डेंगू को रोकने या इलाज करने के लिए मजबूत योजना भी नहीं बनाई गई है। इसलिए, शहरों और गांवों में लोग डेंगू की चपेट में आसानी से आ जा रहे हैं। सिराज/ईएमएस 14जुलाई25