अंतर्राष्ट्रीय
14-Jul-2025


लंदन (ईएमएस)। लाल सागर में यमन के हूती विद्रोहियों के हमले के बाद दो जहाज, इटरनिटी सी और मैजिक सीज डूब गए हैं। निजी सुरक्षा कंपनियों ने बताया कि चार लोगों के मरने की आशंका है और 11 अन्य लापता हैं। यूरोपीय संघ के ऑपरेशन एस्पाइड्स ने 10 लोगों को बचाया है, जिसमें फिलीपीनी, यूनानी और भारतीय नागरिक शामिल हैं। हूती विद्रोहियों ने कुछ नाविकों को अगवा करने का दावा किया है, जिसकी पुष्टि अमेरिकी दूतावास ने भी की है। जहाज के मालिकों ने लापता लोगों की तलाश बंद करने का फैसला किया है। आशीष दुबे / 14 जुलाई 2025