राष्ट्रीय
14-Jul-2025


अहमदाबाद (ईएमएस)| महिलासागर जिला कलेक्टर ने अहमदाबाद-गोधरा राजमार्ग पर गड्ढों के लिए जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए एनएचएआई के अधिकारियों पर जुर्माना लगाया गया है। उत्तर प्रदेश की मूल निवासी अर्पित सागर कुछ महीने पहले ही महिसागर जिले के कलेक्टर बनी हैं। उन्होंने महिसागर सड़क सुरक्षा समिति के तहत यह कार्रवाई की है। उन्होंने राजमार्ग पर गड्ढों के कारण 18 जून से 7 जुलाई तक प्रत्येक दिन के लिए 500 रुपये का जुर्माना लगाया है। वह इस तरह की कार्रवाई करने वाली राज्य के पहली आईएएस अधिकारी हैं। अर्पित सागर की यह कार्यवाही ऐसे समय में सामने आई है जब कुछ दिन पहले ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता वाले सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने जामनगर-अमृतसर हाईवे पर टूटी सड़क के लिए पालनपुर विकास प्राधिकरण को निलंबित कर दिया था और इसे बनाने वाली कंपनी पर जुर्माना भी लगाया था। कलेक्टर अर्पित सागर ने कहा कि जब तक गड्ढे नहीं भर जाते, जुर्माना बढ़ता रहेगा। चर्चा यह है कि इतिहास में यह पहली बार है जब किसी कलेक्टर ने एनएचएआई के किसी अधिकारी पर इस तरह जुर्माना लगाया हो। अर्पित सागर को दिसंबर 2024 में सर्वश्रेष्ठ जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) का पुरस्कार भी दिया गया था। उस समय शालिनी अग्रवाल को सर्वश्रेष्ठ कलेक्टर चुना गया था। सतीश/14 जुलाई