-उपराष्ट्रपति झेंग ने दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने पर दिया जोर बीजिंग,(ईएमएस)। चीनी उपराष्ट्रपति हान झेंग ने सोमवार को बीजिंग में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात में दोनों देशों के संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया है। बैठक में झेंग ने भारत-चीन दोस्ती के लिए ड्रैगन-हाथी डांस का इस्तेमाल किया। इससे भारत-चीन के बीच सहयोग बेहतर करने की इच्छा का संकेत मिलता है। झेंग ने दोनों पक्षों से उच्च स्तरीय सहयोग बनाए रखने और एक-दूसरे की चिंताओं का ध्यान रखने पर जोर दिया। एस जयशंकर ने भी चीन के साथ बेहतर संबंधों के महत्व की बात कही। झेंग ने जयशंकर के साथ बैठक में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पीएम मोदी की 2023 में कजान में हुई मुलाकात का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि यह बैठक एक निर्णायक क्षण थी, जिसने चीन-भारत संबंधों को फिर से शुरू करने में मदद की। चीन और भारत को एक-दूसरे की सफलता में सहायक साझेदार बनना चाहिए। इस सहयोग पर आगे बढ़ने के लिए ड्रैगन-हाथी डांस ही आगे बढ़ने का सही रास्ता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जयशंकर ने सोमवार को चीन के उपराष्ट्रपति हान झेंग केक साथ बैठक में कहा कि भारत-चीन संबंधों के निरंतर सामान्य बने रहने से पारस्परिक रूप से अच्छे नतीजे निकलेंगे। जटिल वैश्विक स्थिति को देखते हुए दोनों पड़ोसी देशों के बीच विचारों का खुला आदान-प्रदान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि इस यात्रा की मेरी चर्चाएं सकारात्मक दिशा में बढ़ेंगी। दोनों पक्षों के सकारात्मक बयानों को देखते हुए भारत-चीन के तनावपूर्ण रिश्ते में सुधार की उम्मीद है। बता दें बीजिंग पहुंचने के बाद एस जयशंकर ने चीनी उपराष्ट्रपति हान झेंग के साथ की तस्वीर साझा करते हुए कहा कि मुझे उनसे मिलकर बहुत खुशी हुई। मैंने उनसे चीन की एससीओ अध्यक्षता के लिए भारत का समर्थन जताया है और विश्वास व्यक्त किया कि मेरी यात्रा में होने वाली चर्चाएं दोनों देशों के लिए सकारात्मक होंगी। जयशंकर चीन के शहर तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन का दौरा कर रहे हैं। बता दें गलवान में 2020 में हुए सैन्य गतिरोध के बाद दोनों देशों के संबंधों में आए तनाव के बाद जयशंकर की यह पहली चीन यात्रा है। सिराज/ईएमएस 14जुलाई25 -------------------------------