14-Jul-2025
...


-सिंध नदी के कैचमेंट एरिया में पानी भरने के बाद अटल सागर बांध के छह गेट खोले गए - शिवपुरी जिले के कोलारस, बदरवास क्षेत्र में कई गांव में पानी भरा, नदी नाले उफान पर शिवपुरी (ईएमएस)। शिवपुरी जिले में लगातार बारिश का क्रम जारी है। इसी बीच जिले से निकलने वाली सिंध नदी में पानी बढ़ने के बाद इस नदी पर बनाए गए अटल सागर मड़ीखेड़ा बांध के 6 गेट खोल दिए गए हैं। जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच सोमवार की सुबह 6:30 बजे अटल सागर मड़ीखेड़ा बांध के 6 गेट खोले गए। बांध से 1500 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है इससे पहले रविवार की रात को भी बांध के दो गेट खोले गए थे। इसके बाद धीरे-धीरे जब कैचमेंट एरिया में पानी बढ़ा तो सुबह सोमवार की सुबह 6 गेट खोल दिए गए। कोलारस और बदरवास क्षेत्र के कई गांव में पानी भरा- शिवपुरी जिले में लगातार दो दिन से बारिश का क्रम बना हुआ है इसी बीच कोलारस और बदरवास क्षेत्र के कई गांव में जल भराव की स्थिति देखी गई यहां पर ग्रामीण इलाकों में कई नदी नाले उफान पर हैं। कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के रन्नौद में बारिश के कारण ग्रामीण इलाकों के कई ग्रामों में पानी भर गया। यहां रन्नौद में जनजीवन प्रभावित है इसके अलावा बदरवास व कोलारस में गुना-शिवपुरी रेलवे लाइन पर जो अंडरब्रिज बनाए गए हैं। वहां पर पानी भर गया जिसके कारण लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई है। कुंवरपुर तालाब की पर पूरी टूटी- शिवपुरी के ग्राम पंचायत कुंअरपुर में बीति रात ो तालाब की पार फूट जाने से गांव में बाढ़ जैसे हालात बन गए। रात करीब डेढ़ बजे अचानक गांव में पानी घुस आया, जिससे कई घरों में रखा अनाज और अन्य सामान पानी में बह गया। इस गांव के ग्रामीणों ने बताया कि रात को लोग गहरी नींद में थे, तभी अचानक घरों में पानी घुस आया। स्थानीय लोगों ने बताया कि तालाब की पार फूटने से यह हालात बने। रपटे को पार करते समय 3 लोग बहे- वहीं दूसरी ओर रविवार रात बदरवास कस्बे के बारई रोड पर बीटी स्कूल के पास बने रपटे को पार करते वक्त स्कूटी सवार तीन लोग बह गए। इनमें मरियम अकेडमी स्कूल के शिक्षक हरिप्रसाद निवासी केरल, गुना निवासी गणेश और प्राइवेट डॉक्टर वीरसिंह यादव शामिल थे। गनीमत रही कि ग्रामीणों की मदद से तीनों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। 575.77 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई - शिवपुरी जिले में दो दिन से जमकर बारिश हो रही है। इसके कारण नदी नाले उफान पर हैं। शिवपुरी जिले में 01 जून 2025 से अभी तक 575.77 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। जिले में गत वर्ष अभी तक 298.99 मि.मी.औसत वर्षा हुई थी। भू-अभिलेख अधीक्षक ने बताया कि जिले की औसत वर्षा 816.3 मि.मी.है। ईएमएस /14/07/2025