अंतर्राष्ट्रीय
14-Jul-2025
...


लंदन(ईएमएस)। लंदन के साउथएंड एयरपोर्ट पर रविवार को एक छोटा विमान हादसे का शिकार हो गया। लंदन से लगभग 72 किलोमीटर पूर्व में स्थित हवाई अड्डे ने सोशल मीडिया पर पुष्टि की कि जनरल एविएशन एयरक्राफ्ट से जुड़ी एक गंभीर घटना हुई है। एसेक्स पुलिस ने कहा कि उन्हें स्थानीय समयानुसार शाम 4 बजे से ठीक पहले दुर्घटना के बारे में सूचना मिली थी और उन्होंने इसे एक “गंभीर घटना” बताया। उन्होंने कहा, हम घटनास्थल पर सभी आपातकालीन सेवाओं के साथ काम कर रहे हैं और यह काम कई घंटों तक जारी रहेगा। सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों में दुर्घटनास्थल से आग और घना काला धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना में शामिल विमान 12 मीटर लंबा था। विमान में कितने लोग सवार थे या वह कहां जा रहा था, इसकी जानकारी अभी साझा नहीं की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षा उपाय के तौर पर, पुलिस ने दुर्घटनास्थल के नज़दीक होने के कारण पास के एक गोल्फ़ क्लब और रग्बी क्लब को खाली करा लिया। हवाई अड्डे की वेबसाइट के अनुसार, घटना के बाद रविवार दोपहर के लिए निर्धारित चार उड़ानें रद्द कर दी गईं। स्थानीय सांसद डेविड बर्टन-सैम्पसन ने लोगों से घटनास्थल से दूर रहने और आपातकालीन सेवाओं को अपना काम करने देने का आग्रह किया। वीरेंद्र/ईएमएस/14जुलाई2025