तेलअवीव(ईएमएस)। इजरायल गाजा में अपने हमले रोक नहीं रहा है और हमास भी युद्धविराम की शर्तों पर सहमत नहीं हो रहा है। इसी बीच इजरायल के 3 सैनिकों की मौत युद्ध क्षेत्र में हो रही है। रिपोर्ट के अनुसार, ये सैनिक ग़ाज़ा में चल रहे ज़मीनी अभियानों के दौरान मारे गए, जो इस क्षेत्र में जारी संघर्ष का हिस्सा हैं।इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा पट्टी में मारे गए तीन इजरायली सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके सम्मान में शोक संदेश जारी किया। प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अपने बयान में कहा कि इन वीर सैनिकों ने देश की सुरक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है, और पूरा राष्ट्र उनके इस साहसिक योगदान को कभी नहीं भूलेगा। उन्होंने परिजनों के प्रति गहरी संवेदना भी व्यक्त की और कहा कि सरकार और पूरा देश इस दुःख की घड़ी में उनके साथ खड़ा है। इजरायली सेना ने पहले यह आशंका जताई थी कि उनकी टैंक पर हमास के आरपीजी हमले से विस्फोट हुआ था, लेकिन अब सेना का मानना है कि यह घातक विस्फोट टैंक के टर्रेट के अंदर एक खराब गोले के फटने की वजह से हुआ। इस हादसे में तीन इज़रायली सैनिकों की मौत हो गई थी और एक अधिकारी गंभीर रूप से घायल हुआ था। जांच के बाद सामने आया है कि यह हमला बाहरी नहीं बल्कि आंतरिक तकनीकी गड़बड़ी का नतीजा हो सकता है। सेना अब इस घटना की विस्तृत तकनीकी जांच कर रही है ताकि भविष्य में ऐसी त्रुटियों को रोका जा सके। 15 जुलाई की आधी रात तक गाजा में जारी हवाई हमलों में 70 से ज्यादा लोग मारे गए। ऐसे में मृतकों की कुल संख्या लगभग 58,500 तक पहुंच चुकी है। मिस्र ने चेतावनी दी कि, इजरायल-ईयू समझौते के बावजूद भी सहायता जमीन पर नहीं पहुंच रही है। गाजा की स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक 1,39,077 लोग घायल हो चुके हैं, जबकि इजरायल के आंकड़ों के अनुसार, 7 अक्टूबर 2023 के हमलों में लगभग 1,139 लोग मारे गए थे और 200 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया गया था। वीरेंद्र/ईएमएस/15जुलाई2025