पनामा(ईएमएस)। पनामाम में आए भूकंप ने लोगों को जमकर डराया। यहां के प्रशांत तट पर 6.2 की तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप इतना जोरदार था कि लोग आनन-फानन में घर से बाहर भागने लगे। जोरदार भूकंप से पनामा सहम गया। अधिकारियों ने बताया कि इस भूकंप से तत्काल किसी नुकसान या हताहत की सूचना नहीं मिली है। इस भूकंप की गहराई धरती से 10 किलोमीटर अंदर थी। यूएसएजीएस यानी यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने इसकी जानकारी दी। हालांकि पनामा में भूकंप कोई नई बात नहीं है, क्योंकि यह देश टेक्टॉनिक प्लेटों की सीमा पर स्थित है। इसके कारण समय-समय पर भूकंपीय गतिविधियां होती रहती हैं। हालांकि, इस बार के भूकंप का केंद्र अपेक्षाकृत गहराई पर था, जिसके कारण सतह पर इसका प्रभाव सीमित रहा। स्थानीय निवासियों ने बताया कि झटके हल्के से मध्यम थे, और कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने अनुभव साझा किए। यूएसएजीएस के अनुसार, भूकंप स्थानीय समयानुसार सोमवार दोपहर के समय पनामा के चिरिकी प्रांत में पुंटा बुरिका से करीब 130 मील (210 किलोमीटर) दक्षिण में आया। इसकी गहराई प्रारंभिक रूप से 10 किलोमीटर (6 मील) थी। यह क्षेत्र कोस्टा रिका की सीमा के पास है। यह भूकंपीय गतिविधियों के लिए जाना जाता है। चिरिकी और आसपास के पश्चिमी पनामा क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। स्थानीय अधिकारियों ने पुष्टि की कि भूकंप के कारण सुनामी का कोई खतरा नहीं है। पनामा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि वह स्थिति पर नजर रख रही है, लेकिन अभी तक बुनियादी ढांचे को कोई नुकसान होने की सूचना नहीं है। एजेंसी के एक प्रवक्ता ने बताया, हम सभी प्रभावित क्षेत्रों से जानकारी जुटा रहे हैं और किसी भी संभावित प्रभाव का आकलन कर रहे हैं। वीरेंद्र/ईएमएस/15जुलाई2025 ----------------------------------