14-Jul-2025


आगरा (ईएमएस)। यूपी के आगरा जिले के थाना किरावली क्षेत्र के पुरामना नहर की पटरी पर सोमवार सुबह दो युवकों के खून से सने हुए शव बरामद हुए। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उनकी हत्या कर शवों को नहर की पटरी पर छिपाया गया था। मृतकों की पहचान नेत्रपाल (38) पुत्र चंद्रभान और कृष्णपाल उर्फ केपी (35) पुत्र लालाराम निवासी ग्राम अरदाया थाना अछनेरा के रूप में हुई है। दोनों ही मृतक मित्र थे। पुलिस को सूचना ग्रामीणों ने दी। ग्रामीणों के मुताबिक जब वे सुबह करीब आठ बजे खेतों पर चारा काटने पहुंचे तो नहर की पटरी पर खून से सने शव दिखाई दिए। जिसके बाद तत्काल किरावली पुलिस को सूचना दी गई। परिजनों और स्थानीय लोगों ने थाना अछनेरा चौराहे पर शव रखकर प्रदर्शन करते हुये घटना का खुलासा कर हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। विरोध प्रदर्शन को देख थाना किरावली, अछनेरा और फतेहपुर सीकरी थानों की पुलिस टीमें मौके पर पहुंचीं और शांति व्यवस्था बनाए रखने की जनता से अपील की। पुलिस ने मौके से एक खोखा कारतूस भी बरामद किया गया है, जिससे आशंका है कि हत्या के दौरान फायरिंग भी हुई है। पुलिस टीम आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। जितेन्द्र 14 जुलाई 2025