14-Jul-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) विगत कई माह से इन्दौर के किन्नरों में चल रहे विवाद और झगड़े में उस समय नया मोड़ आ गया जब किन्नरों के एक गुट ने दूसरे गुट पर धर्मांतरण का दबाव बनाते धर्मांतरण कराने और मना करने पर एड्स का इंजेक्शन लगा संक्रमित करने का आरोप लगाते इसकी शिकायत वकील के मार्फत चीफ जस्टिस इंडिया, पीएमओ, सीएमओ और कलेक्टर के साथ पुलिस कमिश्नर से की है। हालांकि इसके पहले भी इन्दौर में किन्नरों का विवाद थाने और कलेक्टर तक पहुंचा था और एसडीएम स्तर पर जांच तथा एसआईटी गठन तक की कार्रवाई हो चुकी थी। ताज़ा मामले में हिंदू किन्नर समूह की सपना गुरु ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुस्लिम किन्नर पायल उर्फ नईम अंसारी और सीमा हाजी उर्फ फरजाना जो कि मालेगांव से आए हैं इन्दौर के किन्नरों पर धर्मांतरण का दबाव बना रहे हैं और धर्म बदलने से मना करने पर संक्रमित इंजेक्शन लगा रहे हैं ये अभी तक करीब 60 किन्नरों को संक्रमित कर चुके हैं। जिनमें से करीब 12 संक्रमित किन्नरों का इलाज एमवाय अस्पताल के एआरटी सेंटर में चल रहा है। सपना गुरु का कहना है कि इस कारण कई किन्नर अपना डेरा छोड़ चुके हैं या दबाव में आकर आरोपित गुट में शामिल हो गए हैं। मामले की शिकायत के साथ उन्होंने सबूत के तौर पर वीडियो भी सौंपते बताया कि किन्नर जिहाद के तहत बाहर से आए करीब 100 किन्नर इंदौर में घूम रहे हैं। हिंदू किन्नर पिछले दिनों पायल गुट पर कार्रवाई की मांग को लेकर विजयनगर थाने पहुंचे थे और प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की थी। वहीं चंदननगर और पंढरीनाथ थाने में भी केस दर्ज हुआ था। यही नहीं किन्नरों के दोनों गुटों के इस झगड़े ने तो विगत दिनों इतना तूल पकड़ा था एक मामले में पंढरीनाथ थाना प्रभारी कपिल शर्मा को भी हटाया जा चुका है। वहीं कलेक्टर ने मामले की जांच एसडीएम को सौंपी थी, जो पूरी नहीं हो पाई थी। फिलहाल मामले में बताया जा रहा है कि हिन्दू गुट के किन्नरों की इस शिकायत और धर्मांतरण तथा संक्रमित करने के खुलासे के बाद पुलिस कमिश्नर ने एसआईटी गठित की है और उसने जांच कार्रवाई शुरू कर दी है। आनन्द पुरोहित/ 14 जुलाई 2025