*किसान ने पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव से लगाई गुहार** राजनांदगांव (ईएमएस)! जिले के अंतर्गत गैंदाटोला थाना के छुरिया ब्लॉक की निवासी प्रमोद साव आत्मज स्व. लाकेश्वर साव निवासी ग्राम जंगलपुर थाना गैंदाटोला जिला राजनांदगांव छत्तीसगढ़ द्वारा बीते दिनों में पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव एवं गैंदाटोला थाना प्रभारी को शिकायत कर एफ. आई.आर.दर्ज कर उचित कार्रवाई करने की मांग रखी है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को बताया कि कृषि कार्य हेतु हार्वेस्टर सुरेंद्रा 930 वाहन क्रमांक सीजी 08 ए जेड 5604 हार्वेस्टर मालिक खिलेश्वर साहू पिता स्व. नरेश साहू निवासी ग्राम साल्हेटोला थाना क्षेत्र गैंदाटोला, तहसील छुरिया राजनांदगांव से 7 लाख रुपए, अक्षरी 7 लाख रुपए नगद राशि देकर खरीदा गया है,जिसका इकरारनामा दिनांक 10/0 2/ 2025 को भारतीय गैर न्यायिक स्टाप क्रमांक ए एफ 240837 को नोटाइस कराया गया है।यह की वाहन मालिक के द्वारा मुझे हार्वेस्टर में अधिक लाभ का साझा देकर गैर कानूनी रूप लोन के लिए गए।हार्वेस्टर को बेचा तथा मुझसे 7 लाख रुपए प्राप्त कर लिए।यहां की वाहन मालिक खिलेश्वर साहू पिता स्व. नरेश साहू के द्वारा इकरारनामा गठन पश्चात वहां मेरे सुपुर्द किया गया था।जिससे मैं कृषि कार्य कर रहा था कि खिलेश्वर साहू ने उक्त वाहन को मेरे बगैर अनुमति के 20 मार्च 2025 को मेरे द्वारा रखे गए ड्राइवर को डरा धमकाकर, छीना झपटी कर बलपूर्वक अपने कब्जे में ले लिया गया जो की उचित नहीं है।यह की इस घटना की सूचना मेरे द्वारा थाना प्रभारी गैंदाटोला को 10/ 4/2025 को लिखित में किया तथा आवश्यक कार्य हेतु निवेदन किया गया। यह की थाना प्रभारी के गैंदा टोला जिला राजनांदगांव के द्वारा मेरे दिए गए प्रार्थना निवेदन पर कोई कार्यवाही संतोषजनक रूप से नहीं किया गया और ना ही मेरे राशि को वापस दिलाने पर कोई संतोषजनक रूप से नहीं किया गया है तथा मुझे पुलिस हस्तक्षेप अयोग्य अपराध क्रमांक 0 4/2025 दिनांक 14/ 4/2025 को न्यायालय की शरण में ले जाने की सलाह दी गई, जो की उचित नहीं है.यह है कि खिलेश्वर साहू द्वारा गैर कानूनी रूप से वाहन बिक्री का इकरारनामा बनवा कर मुझे ठगने का कार्य किया जिसकी जाल साजी में मैं फंसकर अपने खून पसीने की कमाई रकम को खिलेश्वर साहू के बने चक्र में फंसकर अपनी राशि को दिया हूं अब मैं इसके विरुद्ध आपके माध्यम से एफ ए आर दर्ज कराने हेतु प्रार्थना पत्र दे रहा हूँ।ताकि इस प्रकार भारत का और कोई किसान किसी की जाल साजी में मत फसे.। खिलेश्वर साहू राजनीतिक क्षेत्र का व्यक्ति है जिसके प्रभाव में आकर थाना प्रभारी गैंदाटोला द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं किया तथा मुझे उलझने के उद्देश्य से पुलिस हस्तक्षेप आयोग्य अपराध की पर्ची काटकर अपना पल्ला झाड़ लिया। किसान ने निवेदन करते हुए कहा है कि शीघ्र मामले को संज्ञान में लेकर खिलेश्वर साहू के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कार्यालय के समक उसे सजा दिलाने और मेरे रकम को वापस दिलाने में मदद करे। ताकि किसान की अपराधियों से रक्षा हो सके,कृपया एफ आई आर दर्ज करने की मांग रखी गई है! (ईएमएस)!राजनांदगांव/ १४ जुलाई २०२५