14-Jul-2025
...


साथी अभियान में बनाए जाएंगे निराश्रित बच्चों के आधार कार्ड समय-सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न भोपाल (ईएमएस)। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती इला तिवारी, एडीएम भूपेंद्र गोयल, प्रकाश नायक, अंकुर मेश्राम सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने बारिश को दृष्टिगत रखते हुए खनिज विभाग को निर्देश दिए कि सभी खनन क्षेत्रों की तार फेंसिंग अविलंब कराई जाए, जिससे बारिश के मौसम में दुर्घटनाओं की संभावना को रोका जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए खदानों की नियमित निगरानी की जाए। उन्होंने साथी अभियान के अंतर्गत निराश्रित बच्चों के आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने तहसीलदारों को निर्देशित किया कि वे संबंधित बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र शीघ्र उपलब्ध कराएं ताकि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ प्राथमिकता से मिल सके। कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण एवं समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में चिन्हित शिकायतों के संतोषजनक समाधान पर बल दिया। साथ ही उन्होंने नामांतरण, बंटवारा, समग्र ई-केवाईसी, फॉर्मर रजिस्ट्री, पीएम किसान योजना की ई-केवाईसी कार्यों में प्रगति लाने हेतु भी विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। धर्मेन्द्र, 14 जुलाई, 2025