14-Jul-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) मुखबिर सूचना पर कार्रवाई करते क्राइम ब्रांच ने जावरा से डोडाचूरा की खेप लाकर इंदौर में डिलीवरी देने वाले जावरा के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी क्राइम राजेशकुमार त्रिपाठी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि जावरा के पिपलौदा के दो तस्कर नावदापंथ में किसी को डोडाचूरा की डिलिवरी देने के लिए आ रहे हैं। इस पर उन्होंने क्राइम ब्रांच की टीम को उनकी घेराबंदी में लगाया। टीम को देखकर दोनों भागने लगे लेकिन टीम ने उन्हें पकड़ लिया और तलाशी में उनके पास एक झोले से दस किलो डोडाचूरा जब्त किया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम वासुदेव बोरासी और अनिल मीणा बताएं। ये दोनों क्रमश 11वी और 8वीं तक पढ़े हैं तथा जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में जावरा के एक तस्कर से डोडाचूरा लेकर आए थे और इंदौर में किसी को देने वाले थे, लेकिन पुलिस ने उनको पकड़ लिया। पुलिस इनसे पूछताछ कर डिलिवरी लेने वाले की तलाश कर रही है। फिलहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। आनन्द पुरोहित/ 14 जुलाई 2025