14-Jul-2025


इंदौर (ईएमएस)। श्रावण मास के पावन अवसर पर, नर्मदादेवी सांवलराम मित्तल धार्मिक एवं परमार्थिक ट्रस्ट अपनी 23 वर्षों की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए एक विशाल धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन कर रहा है। गुरुवार, 17 जुलाई को तीर्थ स्थल ओंकारेश्वर में आदिवासी समाज धर्मशाला पर 11 हज़ार पार्थिव शिवलिंग का निर्माण, दर्शन, पूजन और अभिषेक किया जाएगा। इस आयोजन में इंदौर के सैकड़ों समाजबंधु और श्रद्धालु शामिल होंगे। अनुष्ठान के प्रमुख महेश मित्तल ने बताया कि भक्तों के लिए कार्यक्रम स्थल पर सुबह स्वल्पाहार से लेकर देर रात तक भोजन और अन्य सभी सुविधाओं के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। मित्तल परिवार पिछले 23 वर्षों से हर श्रावण मास में यह अनुष्ठान श्रद्धापूर्वक आयोजित करता आ रहा है। इस बार भी सभी श्रद्धालु 17 जुलाई को सुबह बसों और निजी वाहनों से ओंकारेश्वर के लिए रवाना होंगे। महेश-संतोष मित्तल, सुरेंद्र-रेखा मित्तल, दिनेश-अनिता मित्तल और विशाल-रचना मित्तल को इस भव्य अनुष्ठान का संयोजक मनोनीत किया गया है। प्रकाश/14 जुलाई 2025