राज्य
14-Jul-2025


भोपाल(ईएमएस)। ईटखेड़ी इलाके में स्थित आशा नगर में रहने वाले एक व्यक्ति की हीटर सुधारते समय करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, रमेश परिहार (52), आशा नगर ईटखेड़ी में अकेले रहते थे। उनकी पत्नी कई सालों से बेटे को लेकर अलग रह रही हैं। उनकी दो लड़कियों की शादी हो चुकी है। सुबह के समय रमेश के घर का दरवाजा नहीं खुला तब एक पड़ोसी ने उन्हें जाकर देखा तो रमेश परिहवार फर्श पर बेसुध पड़े नजर आये। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने बताया कि कमरे में रमेश का शव हीटर के पास पड़ा था। करंट लगने से उनकी मौत हुई है। बिजली की सीधी लाइन डालकर हीटर जलाया जा रहा था। रमेश हीटर पर ही खाना बनाते थे। हीटर के पास एक प्लास पड़ा मिला है। अनुमान है कि हीटर खराब होने पर उन्होंने प्लास से मरम्मत करने की कोशिश की होगी और उसी दौरान करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जॉच शुरु कर दी है। जुनेद / 14 जुलाई