राज्य
14-Jul-2025


भोपाल(ईएमएस)। टीटी नगर थाना इलाके में स्थित वन भवन के सामने बाइक सवार दो युवक तेज रफ्तार में पीछे से ऑटो में भिड़ गये, हादसे में एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरे की हालत गंभीर है। पुलिस के अनुसार, आशीष गुप्ता (26) 25वीं बटालियन स्थित आवासीय परिसर में परिवार के साथ रहता था। उसके पिता एसएफ में हैं और बटालियन में ही पदस्थ हैं। आशीष इंटीरियर सामग्री की सप्लाई करता था। अपने साथी जितेंद्र सिंह के साथ वह शनिवार-रविवार की देर रात करीब 2.30 बजे के बीच बाइक से एमपी नगर से बटालियन की और जा रहा था। इस दौरान वन भवन के सामने आगे चल रहे ऑटो में पीछे की और से उसकी तेज रफ्तार बाइक टकरा गई। हादसे में दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां आशीष की मौत हो गई। वहीं जितेंद्र की हालत गंभीर होने पर उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंपते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। जुनेद / 14 जुलाई