राज्य
14-Jul-2025


जबलपुर, (ईएमएस)। कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना की अध्‍यक्षता में लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान अपर कलेक्‍टर सु मिशा सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक गहलोत, अपर कलेक्‍टर नाथूराम गोंड सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे। बैठक में उन्‍होंने सभी विभागों की सीएम हेल्‍पलाईन की एक-एक कर समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि सीएम हेल्‍पलाईन के प्रकरणों के निराकरण प्राथमिकता से करें। उन्‍होंने कहा कि कोई भी प्रकरण नॉन अटेंडेंट न रहे, समाधान भविष्‍यात्‍मक न रहें और न ही निम्न गुणवत्ता से बंद हों। साथ ही कहा कि 50 दिन से अधिक के प्रकरणों को पहले निराकृत करें। शिकायतों के निराकरण की गति में तेजी लायें। कलेक्‍टर सक्‍सेना ने टीएल के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान विभागवार एक-एक प्रकरणों की समीक्षा करते हुये कहा कि प्रकरणों का निराकरण तत्परता से करें। बैठक में सीएम व सीएस मॉनिट के प्रकरणों की समीक्षा भी की गई। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि न्‍यायालयीन प्रकरणों के जवाबदावा के लिए इसी सप्‍ताह संबंधित अधिकारियों की बैठक करें। साथ ही शिविर आयोजित कर कोर्ट के आदेश पालन के संबंध में भी जानकारी दी जाये। उन्‍होंने कहा कि हाई कोर्ट में लगे प्रकरणों के जवाबदावा समय सीमा पर दिया जाये, साथ ही कोर्ट के आदेश का अनुपालन भी हो। राजस्‍व अधिकारियों की बैठक ... कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना की अध्‍यक्षता में राजस्‍व अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान अपर कलेक्‍टर सु मिशा सिंह व नाथूराम गोंड सहित सभी राजस्‍व अधिकारी मौजूद थे। बैठक में उन्‍होंने मुख्‍य रूप से प्रशासनिक सुविधा के लिए तहसील कार्यालयों में कार्यभार के संबंध में विस्‍तृत चर्चा कर कहा कि ऐसा सिस्‍टम बनायें कि न्‍यायालयीन व गैर न्‍यायालयीन कार्य के लिए अलग-अलग तहसीलदार रहें, जिससे तहसील न्‍यायालय का कार्य व गैर न्‍यायालयीन कार्य सुचारू रूप से चल सके। इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि राजस्‍व अभिलेखों के डिजीटाइजेशन के कार्य करने के लिए निर्देशित किया। सुनील साहू / शहबाज / 14 जुलाई 2025/ 09.00