14-Jul-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। बजरिया इलाके में बिल्डर ने शासन के पास बंधक रखे प्लॉट को बेचकर एक ठेकेदार को 18 लाख रुपए की चपत लगा दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी बिल्डर के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक चांदबढ़ में रहने वाले 50 चेत नारायण सिंह ठेकेदारी करते हैं। उन्होंने 2021 में कंस्ट्रक्शन कंपनी चलाने वाले बिल्डर विवेक सिंह और उनके पार्टनर नरेंद्र विश्वकर्मा को 18 लाख रुपए दिए थे, लेकिन वह रकम लौटाने को तैयार नहीं थे। इसी बीच दोनों पक्षों के बीच तय हुआ कि वह कॉसमॉस सिटी बोरदा में प्लॉट दे देंगे इसके बाद दोनों पक्षों की सहमति से अनुबंध हो गया और छह महीने में रजिस्ट्री कराने की बात तय हो गई थी। बाद में पता चला कि वह प्लॉट ग्राम पंचायत के पास बंधक रखे हुए हैं। इसकी जानकारी लगने पर जब फरियादी ने आरोपियों से संपर्क किया तो वह टालमटोल करने लगे। बाद में उन्होंने रकम लौटाने से इंकार कर दिया साथ ही उसका फोन उठाना भी बंद कर दिया। आखिरकार परेशान होकर फरियादी ने थाना पुलिस से लिखित शिकायत कर दी। जांच के बाद पुलिस ने दोनों आरोपी बिल्डरों पर मामला दर्ज कर लिया है। जुनेद / 14 जुलाई